पटना : राजधानी में अपराधियों ने घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़ा कर दिया है. मंगलवार की दोपहर फिर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. दीघा थाना क्षेत्र के पोलसन रोड में मौजूद मदर डेयरी के पास बंधन बैंक के एजेंट से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. एजेंट आनंद तिवारी कलेक्शन करके राजीव नगर के बंधन बैंक शाखा में जमा करने जा रहा था.
इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पीछे से आये और उसे पिस्टल सटा दिया. इसके बाद उसके हाथ से बैग लूट लिया. बैग में एक लाख रुपये था. घटना के बाद आनंद ने दीघा पुलिस को जानकारी दी. बैंक के पदाधिकारियों को भी जानकारी दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने आनंद से पूछताछ की, इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. छानबीन शुरू कर दी गयी है.