रांची : खेलगांव थाना की पुलिस ने जेल गेट से देसी कट्टा और गोली के साथ हसनैन उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है. वह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के जामिया नगर कडरू का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और विभिन्न बोर की तीन गोली बरामद की है. इसके अलावा उसके पास से एक मारुति वैन भी जब्त किया गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने जब उसे बरामद हथियार के संबंध में पूछताछ शुरू की, तो उसने बताया कि उसे हथियार लेकर घूमने का शौक है और उसके कुछ विरोधी भी हैं.
इसलिए वह हथियार लेकर जेल गेट तक पहुंचा था. जानकारी के मिथुन हत्याकांड में डोरंडा थाना क्षेत्र निवासी सोनू उर्फ सन्नाटा जेल में बंद है. सन्नाटा को अरगोड़ा थाना की पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हसनैन, सन्नाटा से जेल गेट में मुलाकात करने के लिए सन्नाटा की मां और एक महिला को लेकर पहुंचा था.
जेल गेट पर युवक से कर रहा था मारपीट, तलाशी लेने पर कमर से पिस्टल मिला : वहीं दूसरी ओर राजू नामक एक अन्य युवक भी कुछ युवकों के साथ जेल में चावल व्यवसायी होड़ा हत्याकांड में बंद एक अपराधी और कुछ दूसरे लोगों को ईद का सामान पहुंचाने गया था. इसी बीच हसनैन राजू के साथ पहुंचे एक युवक से पैसा की मांग करने लगा.
उसने उसके पॉकेट में रखे रुपये भी निकाल लिये. इस कारण दोनों के बीच मारपीट होने लगी. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद दोनों से पूछताछ की गयी. तलाशी के दौरान हसनैन के कमर से पिस्टल बरामद किया. जबकि उसके वैन की तलाश लेने पर गोली. इसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर खेलगांव थाना कार्रवाई के लिए पहुंची. जेल गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच भी गयी. इसमें इस बात की पुष्टि हुई कि दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई थी.