Advertisement
विश्व कप क्रिकेट : दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला आज, हर वॉर को तैयार विराट की सेना
भारतीय कप्तान विराट कोहली की होगी अग्निपरीक्षा साउथम्प्टन : एक अरब से अधिक देशवासियों की उम्मीदों का सरमाया लेकर विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के सबसे अहम सफर का आगाज बुधवार को विश्व कप में लगातार दो हार से बेजार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेंगे. इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली की […]
भारतीय कप्तान विराट कोहली की होगी अग्निपरीक्षा
साउथम्प्टन : एक अरब से अधिक देशवासियों की उम्मीदों का सरमाया लेकर विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के सबसे अहम सफर का आगाज बुधवार को विश्व कप में लगातार दो हार से बेजार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेंगे.
इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली की बतौर कप्तान असल परीक्षा क्रिकेट के इस महासमर में होगी. भारत के पास मैच विनर्स की कमी नहीं है और उनमें पहला नाम खुद कोहली का है, लेकिन इसमें वह ‘आभामंडल’ नहीं दिख रहा, जो महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली 2011 की विश्व कप विजेता टीम में था. उस टीम में सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, जहीर खान और हरभजन सिंह थे, जिनका साथ देने के लिए मुनाफ पटेल, आशीष नेहरा, सुरेश रैना और युवा कोहली थे.
मौजूदा टीम के कप्तान विराट कोहली और मार्गदर्शक महेंद्र सिंह धौनी हैं और इस टीम ने पिछले नौ में से छह मैच जीते हैं. इस बार इसे खिताब के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है. दो साल की मेहनत की परिणीति इस टीम के रूप में हुई है.
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा.
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), क्विंटोन डिकॉक, एडेन मार्कराम, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, ब्यूरान हेंडरिक्स, कागिसो रबाडा, ड्वेन प्रिटोरियस, फेलुक्वायो, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर, लुंगी एंगिडी, क्रिस मौरिस, रासी वान डेर डुसेन.
2017 चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम से बेहतर हैं हम
साउथम्प्टन : विश्व कप में बुधवार को टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत से एक दिन पहले ही कैप्टन विराट कोहली ने अपने इरादे जता दिये हैं. उन्होंने कहा कि हमें फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाली टीम के साथ हम पहले खेले हैं या नहीं खेल हैं. हमारा फोकस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर रहेगा.
टीम को संतुलित बताते हुए कैप्टन ने कहा कि पिच कंडिशन चाहे जैसी हो, हम हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कोहली ने कहा कि उनकी टीम 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बेहतर है, जहां टीम को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड में खेले गये उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था.
विश्व कप में भारत पर अफ्रीका का पलड़ा भारी
वर्ष कौन जीता
1992 दक्षिण अफ्रीका
1999 दक्षिण अफ्रीका
2011 दक्षिण अफ्रीका
2015 भारत
बारिश की आशंका
साउथैम्पटन में बुधवार को भी बादल छाये रहेंगे. मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी भी की है.
हमें मानसिक तौर पर मजबूत रहना होगा : डुप्लेसी
साउथम्प्टन : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद साहसिक रवैया अपनाते हुए मंगलवार को अपने खिलाड़ियों को हतोत्साहित नहीं होने और मनोबल बनाये रखने की सलाह दी.
दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ आइसीसी विश्व कप में कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा, क्योंकि टीम को बुधवार को भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में मैदान में उतरना है और उससे पहले उनके सबसे अनुभवी गेंदबाज डेल स्टेन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. युवा तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी चोट के कारण मैदान में नहीं उतर पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement