चनपटिया : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार को जान से मारने की धमकी देने का मामला आया है. आरोप है कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गीधा में कार्यरत लैब टेक्नीशियन की ओर से यह धमकी दी गयी है. इतना ही नहीं अज्ञात लोगों को भेज प्रभारी को डराया धमकाया जा रहा है.
Advertisement
वेतन रोकने पर एलटी ने पीएचसी प्रभारी को दी हत्या की धमकी
चनपटिया : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार को जान से मारने की धमकी देने का मामला आया है. आरोप है कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गीधा में कार्यरत लैब टेक्नीशियन की ओर से यह धमकी दी गयी है. इतना ही नहीं अज्ञात लोगों को भेज प्रभारी को डराया […]
मामले में प्रभारी के आवेदन पर पुलिस ने लैब टेक्नीशियन सुरेश प्रसाद व उसके सहयोगी एंबुलेंस चालक संदीप कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है. मामला वेतन रोकने को लेकर बताया जा रहा है. पीएचसी प्रभारी डॉ. विजय के आवेदन के मुताबिक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गीधा में कार्यरत लैब टेक्नीशियन सुरेश प्रसाद का प्रमाण पत्र जांच में संदिग्ध पाया गया है.
मामले में सिविल सर्जन के आदेश पर पीएचसी प्रभारी ने एलटी सुरेश प्रसाद का वेतन बंद कर दिया है और कार्य भी नहीं लिया जा रहा है. आरोप है कि इसी बात को लेकर सुरेश प्रसाद व उसके सहयोगी संदीप कुमार द्वारा पीएचसी प्रभारी को जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया है कि यदि वेतन बंद किया है तो रंगदारी में 10 लाख रुपए दो.
इसी क्रम में इन दोनों के द्वारा बेतिया बस स्टैंड पर अज्ञात लोगों के द्वारा धमकी दिलवाया गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एलटी सुरेश प्रसाद से उनका पक्ष जानने के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement