Advertisement
राजगीर में मनेगी गांधी की 150वीं जयंती, सीएम नीतीश कुमार ने कहा, जल्द पूरा कराया जाये रोप-वे का काम
राष्ट्रपति तथा बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को भेजा जाये निमंत्रण मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती समारोह राजगीर में मनाया जायेगा. समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे. राजगीर के स्थापना दिवस समारोह में बौद्ध धर्म […]
राष्ट्रपति तथा बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को भेजा जाये निमंत्रण
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती समारोह राजगीर में मनाया जायेगा. समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे. राजगीर के स्थापना दिवस समारोह में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को आमंत्रित किया जायेगा.
समारोह के पहले राजगीर में चल रहे रोप-वे के निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जायेगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने विश्व शांति स्तूप राजगीर के 50वें स्थापना दिवस व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने विश्व शांति स्तूप, राजगीर के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर आने वाले अतिथियों का ब्योरा बनाने का निर्देश दिया.
रोप-वे के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. राष्ट्रपति तथा बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को मौके पर आने के लिए निमंत्रण अविलंब भेजने को कहा. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने समारोह में बौद्ध विचारकों को भी आमंत्रित करने का भी सुझाव दिया.
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सुभाष शर्मा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैैतन्य प्रसाद मौजूद थे.
तैयारी को लेकर 25 एकड़ भूमि का चयन : बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती समारोह की तैयारियों के सं
बंध में विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यक्रम के आयोजन के लिए बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में 25 एकड़ भूमि का चयन किया गया है. समारोह के लिए मंच, पंडाल, साउंड सिस्टम, पार्किंग इत्यादि की भी जानकारी दी गयी. शराबबंदी, सात सामाजिक पाप, सामाजिक कुरीतियां इत्यादि के प्रचार-प्रसार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement