समस्तीपुर : सरकारी कर्मियों को वेतन के लाले पड़े हुए हैं. कर्मियों का कहना है आवंटन रहने के बावजूद उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है़ सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कर्मियों को विगत तीन माह से वेतन नहीं मिला है.
वहीं स्थापना कार्यालय की मनमानी के कारण अधिकारियों के वेतन तो मिल गये है, लेकिन विभिन्न विभागों के कर्मियों को अप्रैल और मई का वेतन नहीं मिला है. वेतन के भरोसे गृहस्थी चलाने वाले कर्मियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. कर्मियों का कहना है बच्चों की पढ़ाई लिखाई तो दूर किचेन चला पाना भी दुश्वार हो गया है.
दुकानदार कुछ भी उधार देने के लिये तैयार नहीं है. किराये पर रह रहे कर्मियों को मकान मालिक परेशान कर रहा है़ घर के बीमार सदस्यों का इलाज और दवा पर आफत है.