25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 18 पशु चिकित्सकों को मिला प्रभार

रांची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने रिक्त पड़े पदों पर 18 पदाधिकारियों को प्रभार दिया है. इन पदाधिकारियों को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बनाया गया है. पशुपालन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिनको प्रभार दिया गया: डॉ लक्षमी नारायण प्रसाद वीएस जामताड़ा को आरडी संताल परगना व डीएएचओ जामताड़ा, डॉ अरुण […]

रांची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने रिक्त पड़े पदों पर 18 पदाधिकारियों को प्रभार दिया है. इन पदाधिकारियों को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बनाया गया है. पशुपालन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
जिनको प्रभार दिया गया: डॉ लक्षमी नारायण प्रसाद वीएस जामताड़ा को आरडी संताल परगना व डीएएचओ जामताड़ा, डॉ अरुण कुमार सिन्हा डीएएचओ बोकारो को डीएएचओ कोडरमा व धनबाद, डॉ ठाकुरा मुर्मू वीएस गढवा को डीएएचओ गढ़वा, डॉ स्वप्न रजक वीएस गोड्डा को डीएएचओ गोड्डा, डॉ ओम प्रकाश साहू टीवीओ पाकुड़ को एसएएचओ पाकुड़, डॉ ओपी पांडेय डीएएचओ हजारबाग को वीएस हजारीबाग, डॉ संतोषी टोप्पो वीएस लोहरदगा को डीएएचओ लोहरदगा, डॉ अमिताभ धर वीएस सिमडेगा को डीएएचओ सिमडेगा, डॉ सुखलाल गगरई वीएस साहेबगंज को डीएएचओ साहेबगंज व वीएस दुमका, डॉ तेज कुमार बैठा वीएस पाकुड़ को डीएएचओ दुमका, डॉ विमल कुमार हेम्ब्रम वीएस खरसावां को वीएस रांची व पीडीओ कांके, डॉ दयानंद प्रसाद डीएएचओ सरायकेला-खरसावां को जीएम गव्य प्रक्षेत्र होटवार का प्रभार दिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें