पतरघट : जम्हरा पंचायत के वार्ड तीन से बीते एक सप्ताह पूर्व अपहृत 8 वर्षीय नाबालिग छात्र को उसके चचेरे भाई ने ही डेढ़ लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया. जिसने रूपये मिलने के बाद बच्चे को परिजनों को सकुशल वापस कर दिया. लेकिन मामले का खुलासा हो गया. जिसके बाद बच्चे के परिजनों एवं ग्रामीणों ने आरोपी चचेरे भाई को पकड़ कर पतरघट पुलिस के हवाले कर दिया.
Advertisement
डेढ़ लाख की फिरौती के लिए चचेरे भाई ने कर लिया था अपहरण
पतरघट : जम्हरा पंचायत के वार्ड तीन से बीते एक सप्ताह पूर्व अपहृत 8 वर्षीय नाबालिग छात्र को उसके चचेरे भाई ने ही डेढ़ लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया. जिसने रूपये मिलने के बाद बच्चे को परिजनों को सकुशल वापस कर दिया. लेकिन मामले का खुलासा हो गया. जिसके बाद बच्चे […]
पीड़ित पिता बिनोद यादव ने बताया कि हमारे नाबालिग बेटे राजकुमार यादव उर्फ लव कुश बीते 28 मई को अचानक घर से गायब हो गया. उसके बाद हमने अपने स्तर से खोजबीन की. लेकिन पता नहीं चल सका तो पुलिस को गुमशुदगी का आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी.
उसी दौरान हमको अपने भतीजा चंद्रभूषण यादव पर शक हुआ. जब हम भतीजा पर दबाव बनाये तो वह हमसे चार लाख रुपये फिरौती की मांग करने लगा तथा पटना में बच्चा दिए जाने की बात कहकर 30 मई तक घुमाते रहा. फिर हम 31 मई को निराश होकर परिजनों के सहयोग से भतीजा चंद्रभूषण यादव को पकड़कर घर लाये तथा उससे बातचीत कर डेढ़ लाख रूपये में सौदा तय कर लिया. फिर 1 जून को सौरबाजार थाना क्षेत्र के खजुरी बस्ती से हमारे बच्चे को लाकर सौंप दिया. बरामद छात्र लव कुश ने परिजनों सहित पतरघट पुलिस को बताया कि चंद्रभूषण यादव द्वारा ही हमें अपहरण कर प्रताड़ित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement