सीतामढ़ी : 25 मई 2019 को बिहार क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा में विनीत कुमार की अध्यक्षता वाली सीतामढ़ी जिला क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता दे दी गयी है. अब बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त यह नयी कमेटी आधिकारिक रूप से जिला में क्रिकेट का संचालन करेगी.
खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधाएं व बेहतर मंच : यह जानकारी सोमवार को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विनीत कुमार ने शांति नगर स्थित ज्ञानलोक प्रिपरेटरी पब्लिक स्कूल के सभागार में पत्रकारों को बताया. मौके पर मौजूद जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने एक सुर में कहा कि सीतामढ़ी जिला क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है.
जिला क्रिकेट संघ के सचिव मोहम्मद इमरान खान ने कहा की एसोसिएशन की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाये रखने के लिए उचित मापदंड तय किये गये हैं. कोषाध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज ने कहा कि सीतामढ़ी जिला में क्रिकेट प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरुरत है सिर्फ उचित मौका मिलने का. इसके लिए समाज को आगे आना होगा और प्रशासन को भी उचित सहयोग करना होगा.