19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाएं : डीआइजी

मधुबनी : दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह सोमवार को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले में हुए आपराधिक कांडों की समीक्षा की. डीआईजी श्री सिंह ने हत्या, लूट, दुष्कर्म एवं डकैती कांडों की समीक्षा करते पुलिस उपाधीक्षकों एवं पुलिस निरीक्षकों को निर्देश दिया कि इन कांडों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी करें. […]

मधुबनी : दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह सोमवार को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले में हुए आपराधिक कांडों की समीक्षा की. डीआईजी श्री सिंह ने हत्या, लूट, दुष्कर्म एवं डकैती कांडों की समीक्षा करते पुलिस उपाधीक्षकों एवं पुलिस निरीक्षकों को निर्देश दिया कि इन कांडों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी करें.

ऐसे अपराधी जो फरार हैं. उनके विरूद्ध न्यायालय से कुर्की आदेश लेकर कुर्की करें. डीआइजी ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि ऐसे अपराधी जो आदतन अपराधी है और उन पर कई मामलों के तहत विभिन्न कांडों में अपराध दर्ज है. उन अपराधियों की थाना बार सूची बनाएं. ऐसे अपराधी अगर जेल से बाहर है तो उन पर कड़ी नजर रखें व उनकी गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा करें. डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्राइम कंट्रोल के लिए रात्रि गश्ती नियमित रूप से करें.

नियमित रूप से बैंकों की चेकिंग एवं वाहन चेकिंग का अभियान चलाएं. शराब बंदी को शत प्रतिशत लागू कराने के लिए शराब माफियाओं पर शिकंजा कसें. डीआइजी के समीक्षा बैठक में एसपी सत्य प्रकाश, एएसपी सदर कामनी वाला, डीएसपी मुख्यालय सतीश चंद्र झा, झंझारपुर, जयनगर, फुलपरास एवं बेनीपट्टी अनुमंडल के डीएसपी एवं सभी इंस्पेक्टर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें