नयी दिल्ली : राजमार्गों के विकास के लिए पहले से चुने गए रास्ते पर कायम रहना और लक्ष्यों को पूरा करना पूर्व सेना प्रमुख जनरल विजय कुमार सिंह की प्राथमिकता होगी. जनरल सिंह ने सोमवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री का पदभार संभाल लिया. पदभार संभालने के बाद सिंह ने कहा कि यह मंत्रालय ऐसा है, जिसकी पहले से अपनी प्राथमिकताएं हैं और उसने पिछले पांच साल के दौरान इन प्राथमिकताओं को पूरा किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में सिंह को फिर से मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है. जनरल सिंह 2012 में सेना प्रमुख पद से सेवानिवृत्त हुए थे. पिछली सरकार में वह विदेश राज्यमंत्री थे. अपने पिछले कार्यकाल के दौरान उनको ‘ऑपरेशन राहत’ को सफल बनाने का श्रेय जाता है. इस ऑपरेशन के दौरान 2015 में युद्ध प्रभावित यमन से 4,800 भारतीयों और 1,972 अन्य देशों के लोगों को बचाकर निकाला गया था.
सिंह ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ चीजें तय की हुई हैं. मैं देखूंगा कि हम उन पर और क्या कर सकते हैं, कैसे चीजों को बेहतर कर सकते हैं और जो रास्ता हमने चुना है, उसमें कैसे बेहतर योगदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी वह समझने का प्रयास करेंगे कि अभी तक क्या हुआ और आगे क्या होगा. इनमें वह कैसे उल्लेखनीय रूप से योगदान कर सकते हैं.
जनरल सिंह एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, कैरिबियाई क्षेत्र और यूरोप में कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीते थे. इस बार भी वह गाजियाबाद से ही चुनाव जीते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.