श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी और उसके एक सक्रिय सहयोगी को ढेर कर दिया. पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात शोपियां-तुर्कवानगोम रोड पर मूल चित्रगाम नाके पर सुरक्षाबलों ने एक वाहन को रोका. तभी, वाहन में मौजूद आतंकवादियों ने भीतर से ही सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें फिरदौस अहमद भट और वाहन चला रहा उसका सक्रिय सहयोगी सज्जाद अहमद मारा गया. प्रवक्ता ने बताया कि दोनों कुलगाम जिले के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि एक अन्य आतंकवादी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया.
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, भट ‘सूचीबद्ध’ आतंकवादी था. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सकीय और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव उनके परिजन को सौंप दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि मौके से हथियार सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है. सभी चीजों को जब्त कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.