रांची : राजभवन सब स्टेशन के पहाड़ी व मधुकम फीडर के उपभोक्ता को रविवार को दिन के 12 बजे के बाद से बिजली से राहत मिल गयी है.
इस फीडर को दो भाग में बांट दिया गया. पहाड़ी फीडर से अब पहाडी मंदिर, हरमू रोड, गाड़ीखाना चौक व उसके आसपास के इलाके, कमलाकांत रोड में बिजली दी जा रही है. वहीं, मधुकम फीडर से बालाजी मंदिर के पीछे के इलाके व मधुकम में बिजली दी जा रही है. इस कार्य के कारण रविवार को प्रात: साढ़े पांच से दिन के 11 बजे तक बिजली बंद थी. विभाग के मुताबिक इस अवधि में उक्त कार्य को किया गया.