15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्यकाम झारखंड परिमंडल के नये डाक निदेशक होंगे

रांची : झारखंड डाक परिमंडल में डाक निदेशक की नियुक्ति की अनुशंसा कर दी गयी है. उत्तराखंड के डीपीएस सत्यकाम को राज्य के नये डाक निदेशक के तौर पर बहाल किया गया है. अगले कुछ दिनों में वह कार्यभार ग्रहण करेंगे. गौरतलब है कि यहां के डीपीएस परिमल सिन्हा की प्रतिनियुक्ति बिहार सरकार में हो […]

रांची : झारखंड डाक परिमंडल में डाक निदेशक की नियुक्ति की अनुशंसा कर दी गयी है. उत्तराखंड के डीपीएस सत्यकाम को राज्य के नये डाक निदेशक के तौर पर बहाल किया गया है. अगले कुछ दिनों में वह कार्यभार ग्रहण करेंगे.
गौरतलब है कि यहां के डीपीएस परिमल सिन्हा की प्रतिनियुक्ति बिहार सरकार में हो जाने से यह पद रिक्त हो गया था. डाक विभाग के सूत्रों के मुताबिक देश में निदेशकों की पचास फीसदी कमी है. अब केंद्र सरकार अधीनस्थ अधिकारियों को निदेशक के पद पर पदोन्नत करके पद भरने का प्रयास कर रही है.
लंबे समय से रिक्त था डाक निदेशक का पद
लंबे समय से डाक निदेशक का पद रिक्त होने से डाक सेवाओं के संचालन व पर्यवेक्षण के कार्य में परेशानी आ रही थी. डाक विभाग की कई योजनाएं ठीक तरीके से जनता तक नहीं पहुंच पा रही थीं. झारखंड में छह महीने से निदेशक की कुर्सी खाली पड़ी थी.
डायरेक्टर ऑफ पोस्टल सर्विस का पद रिक्त होने के चलते झारखंड को ओडिशा सर्किल के तहत डाल दिया गया था. जिसके बाद जरूरी कार्यों को निबटाने के लिए वहां फाइलें अक्सर मूव करानी पड़ती थी.
यह काम है निदेशक का
डाक सेवाओं को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निदेशक (डाक सेवाएं) पर होती है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शुरू होने से निदेशक की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है. विभाग में मेल सर्विस, फाइनेंशियल सर्विस, पोस्ट आर्टिकल की डिलेवरी, बचत खाता, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि सहित अन्य योजनाएं, मॉनिटरिंग, कस्टमर फीड बैक की अंतिम जिम्मेदारी निदेशक की होती है. इसके अलावा लिपिक पद से ऊपर के पदों का स्थानांतरण भी निदेशक करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें