17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले मिल भाईचारे के साथ मनायें ईद

कटोरिया : आगामी 5 जून को मनाये जाने वाले ईद त्योहार में आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से रविवार को कटोरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष सह अवर निरीक्षक अलखदेव शर्मा ने की. बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने दोनों […]

कटोरिया : आगामी 5 जून को मनाये जाने वाले ईद त्योहार में आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से रविवार को कटोरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष सह अवर निरीक्षक अलखदेव शर्मा ने की.

बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने दोनों समुदाय के उपस्थित लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक-दूसरे से गले मिलकर भाईचारे के साथ ईद मनाने की अपील की. सभी रोजेदारों व अकीदतमंदों से मस्जिदों व ईदगाहों में निर्धारित समय पर शांतिपूर्वक ढंग से ईद की नमाज अदा करने की अपील भी की.
उन्होंने कहा कि ईद त्योहार के दौरान अफवाह या अशांति फैलाकर सौहार्द बिगाड़ने व त्योहार के खुशी के रंग में भंग डालने की कोशिश तक करने वालों के साथ सख्तीपूर्वक निबटा जायेगा. उन्होंने कहा कि चिंहित स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. पुलिस गश्ती भी सघन रूप से की जायेगी. असामाजिक व शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी.
उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या असामाजिक तत्वों की सक्रियता की सूचना पुलिस को तुरंत दें. ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को ईद त्योहार के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने का भी भरोसा दिया.
इस मौके पर अवर निरीक्षक आलोक कुमार, महेश कुमार झा, सअनि बिपीन यादव, सरपंच मो इकरामुल हक, बासुदेव पंडित, तस्लीम अंसारी, आइशा खातून, राजेंद्र केशरी, हातिम मियां, मो मेहमूद आलम, जफर अंसारी, अवधेश प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, दुर्गा प्रसाद यादव, गुलाम सरवर, प्रमोद तांती, साक्षर सिपाही मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे.
जयपुर से प्रतिनिधि के अनुसार जयपुर थाना परिसर में रविवार को ईद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद आगामी 5 जून को ईद का त्योहार आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष सह अवर निरीक्षक अरूण कुमार, सअनि कपिलदेव यादव, मैनेजर सिंह, ग्रामीण मोहम्मद हातिम अंसारी, इकबाल हुसैन, मोहम्मद अमलीन, मोहम्मद सलीम अख्तर, फूलेश्वर यादव, हरेंद्र शर्मा, नरेश शर्मा, बिंदेश्वरी शर्मा आदि मौजूद थे.
रजौन से प्रतिनिधि के अनुसार ईद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर रविवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद आपसी भाईचारे एवं एक दूसरे से गले मिलने का पर्व है. किसी भी परिस्थिति में आपसी सौहार्द ना बिगड़े इस पर विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है.
पर्व के दौरान शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री सहित किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी थाना को तुरंत दें. इसके लिए थानाध्यक्ष ने अपना सरकारी मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया. बैठक में मो. इमरान, मो. मुजफ्फर, शाहिद अफरोज, पवन, घनश्याम यादव, मो. रहमान आदि उपस्थित थे.
फुल्लीडुमर से प्रतिनिधि के अनुसार ईद त्यौहार को लेकर खेसर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में शांति व सौहार्द वातावरण में इस त्यौहार को मनाने की अपील की गयी. इस मौके पर थानाध्यक्ष विमल कुमार, सहायक थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद राय के अलावे मोहम्मद गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद इनायत, मोहम्मद यीशु, हारुन, हाशिम, गोपाल प्रसाद सिंह, शारदा प्रसाद शर्मा, पंकज कुमार भगत, पंकज पासवान, प्रदीप चौधरी, अरुण शर्मा, संजीव मंडल, प्रभाष चंद्र सिंह, चुन्नीलाल पंडित, विवेक चौधरी, प्रदीप चौधरी, शशिकांत यादव, मनोज यादव सहित क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें