दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ को 6 साल पूरे हो गये है. इस मौके पर दीपिका और रणबीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों स्टार्स इस फिल्म के ‘बलम पिचकारी…’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो मार्च में आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड के दौरान का है. इस वीडियो में दीपिका के पति रणवीर सिंह दोनों को चीयरअप करते दिखे थे. इस मौके पर रणबीर की कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी मौजूद थे.
इस वीडियो में दीपिका ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं रणबी फॉर्मल व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं. बता दें रणबीर और दीपिका ने कुछ सालों तक एकदूसरे को डेट किया था लेकिन फिर दोनों अलग हो गये थे.
हालांकि, रणबीर और दीपिका अभी भी अच्छे दोस्त हैं, दीपिका की रणबीर की फैमिली से भी खास बॉन्डिंग है. हाल में दीपिका, रणबीर के पापा ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर से मिलने न्यूयॉर्क रवाना हुई थी. ऋषि कपूर पिछले कुछ समय से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं. तीनों की तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. यह तसवीर नीतू कपूर ने शेयर की थी.
गौरतलब है कि रणबीर और दीपिका के बीच साल 2008 की फिल्म ‘बचना ए हसीनों’ की शूटिंग के दौरान नजदीकियां आई थी. अभिनेत्री ने अपने गर्दन पर रणबीर के नाम का टैटू भी बनवाया था. लेकिन फिर दोनों का रिश्ता टूट गया. दीपिका ने पिछले साल रणवीर सिंह से शादी कर ली थी.
बता दें कि, फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में दीपिका ने एक शर्मीली और सहमी सी लड़की नैना का किरदार निभाया था. रणबीर एक मस्तमौला किरदार बनी के रोल में थे. फिल्म में इन दोनों के अलावा कल्कि कोचलीन और आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था.