पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पुलिस मुख्यालय में सालों से जमे पुलिस पदाधिकारियों को उनको पैतृक जिला और इकाई में वापस कर दिया है. वहीं, विभिन्न जिला और इकाइयों में तैनात 33 पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी है.
डीजीपी के आदेश के बाद मुख्यालय ने इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सहायक सब इंस्पेक्टर और सिपाही के पद पर तैनात 52 पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी कर दिये हैं. डीजीपी के यहां तैनात छह पुलिसकर्मियों को मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पटना प्रक्षेत्र में तैनाती दी गयी है.