मुजफ्फरपुर : रिश्वत मामले में फंसे बोचहां बीडीओ नील कमल की अग्रिम जमानत पर सुनवाई करते हुए विशेष निगरानी न्यायालय ने शुक्रवार को खारिज कर दिया.बोचहां थाना के तुर्की निवासी रंगीला खातून ने रिश्वत मांगे जाने को लेकर बीडीओ के खिलाफ 25 फरवरी 2019 को शिकायत निगरानी में दर्ज करायी थी.
इसके बाद निगरानी ने मामले का सत्यापन कराया़ इसके बाद बीडीओ के खिलाफ 5 मार्च 2019 को निगरानी थाना में कांड संख्या-920/19 दर्ज करते हुए टीम गठित कर प्रखंड परिसर में जाल बिछाया. बीडीओ के चालक प्रदीप को टीम ने 25 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था. रंगीला खातून ने पीएम आवास में बीडीओ पर घूस मांगने का आरोप लगाया था.