चोरी की तीन घटनाआें से व्यवसायी परेशान
Advertisement
मसाला मिल से सीसीटीवी व मॉनीटर की चोरी
चोरी की तीन घटनाआें से व्यवसायी परेशान व्यवसायियों ने की घटना के उद्भेदन की मांग पुटकी : पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद इलाके में गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. जबकि पुलिस सूत्रों की मानें तो गुरुवार की रात एस ड्राइव (समकालीन […]
व्यवसायियों ने की घटना के उद्भेदन की मांग
पुटकी : पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद इलाके में गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. जबकि पुलिस सूत्रों की मानें तो गुरुवार की रात एस ड्राइव (समकालीन अभियान) के कारण पुटकी थाना के करीब आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगातार छापामारी कर रहे थे. बावजूद इसके करकेंद जैसे इलाके में एक ही रात चार चोरी से पुलिस भी सकते में आ गयी है.
करकेंद माड़ी गोदाम के समीप चेतन सिंघल के कलश मसाला मिल की छत का एस्बेस्ट्स शीट तोड़ कर चोरों ने दो सीसीटीवी और एक एलसीडी मॉनीटर चोरी कर ली. हालांकि चोर एक सीसीटीवी कैमरे को नहीं ले जा सके आैर उसमें चोर भागते हुए कैद भी हुआ है. चोरी गये सामानों की कीमत लगभग नौ हजार रुपये है. विदित हो कि 13 अक्तूबर 2018 की शाम को भी मिल में ही अपराधियों ने छिनतई करते हुए श्री सिंघल को गोली मार कर घायल कर दिया था.
चोरी के 18 घंटे बाद बाइक बरामद : हीरापुर हटिया काली मंदिर निवासी अंकित कुमार अग्रवाल की बाइक चोरी कर ली. अंकित गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने एक स्टाफ को करकेंद सहारा इंडिया ऑफिस के निकट स्थित आवास में छोड़ने गये थे. 15 मिनट बाद जब वापस लौटे तो बार खड़ी बाइक गायब थी. हालांकि पुलिस ने घटना के 18 घंटे बाद उक्त बाइक को केंदुआडीह थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. अन्य मामलों में पुटकी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.
घटना के बाद व्यवसायियों के समर्थन में जीटा के महासचिव राजीव शर्मा, उमेश हेलीवाल, घनश्याम नारनोली, हीरालाल शर्मा, रामप्रताप शर्मा, मुखिया दीपक सिंह चौधरी आदि ने पुटकी थाना पहुंच मामले के जल्द उद्भेदन व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement