कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइ शुरू हो चुकी है. इस क्रम में यूनिवर्सिटी से जुड़े बैथुन कॉलेज की वेबसाइट पर दिये गये ऑनलाइन फार्म में एक नायाब प्रयोग किया गया है. इस ऑनलाइन फार्म में धर्म की श्रेणी वाले कॉलम में हिंदु, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई का उल्लखे नहीं, बल्कि ‘ह्यूमनिटीज’ पहला विकल्प रखा गया है. इस विषय में कॉलेज की प्रिंसिपल ममता राय चाैधरी का कहना है कि कुछ छात्र अपने धर्म का खुलासा नहीं करना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए यह नया प्रयोग किया गया है.
फार्म में पहला विकल्प ‘ह्यूमनिटीज’ रखा गया, इससे किसी भी धर्म के युवा व छात्र को कोई परेशानी नहीं होगी. पहली बार बैथुन कॉलेज में स्नातक स्तर पर यह विकल्प रखा गया है. ‘ह्यूमनिटीज’ सबके लिए है, इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. यह कॉलेज ऐशिया का पहला वीमेन कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1879 में की गयी. इसके फार्म में दिये गये कॉलम में धर्म के नाम पर ह्यूमनिटीज पहला विकल्प रखा गया है.