बड़तल्ला इलाके से गत वर्ष मार्च महीने में हुई थी चोरी
कोलकाता : बाइक चोरी करना एक युवक को काफी भारी पड़ गया. घटना बड़तल्ला इलाके में गत वर्ष 11 मार्च को हुई थी. गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद उकील है. पीड़ित श्रीप्रकाश जायसवाल ने बड़तल्ला थाने में अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी.
मामले की सुनवाई करते हुए सियालदह कोर्ट ने मोहम्मद उकील नामक आरोपी को एक वर्ष की सजा सुनायी है. शिकायत के बाद बाद बड़तल्ला थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन कुछ ही दिन में लालबाजार के मोटर थेप्ट सेक्शन (एमटीएस) के कर्मियों ने इसकी जांच शुरू कर मोदम्मद उकील को गिरफ्तार कर लिया.