पुलिस व लाइनमैन ने शुक्रवार तक नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन देकर मामला कराया शांत
Advertisement
बिजली गुल होने पर गुस्साये लोगों ने सड़क को जाम कर किया प्रदर्शन
पुलिस व लाइनमैन ने शुक्रवार तक नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन देकर मामला कराया शांत सीतामढ़ी : नगर के बड़ी बाजार के समीप मुख्य सड़क पर गुरुवार की दोपहर जर्जर विद्युत तार बदलने को लेकर स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम करने के साथ ही विभाग एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. […]
सीतामढ़ी : नगर के बड़ी बाजार के समीप मुख्य सड़क पर गुरुवार की दोपहर जर्जर विद्युत तार बदलने को लेकर स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम करने के साथ ही विभाग एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
सड़क जाम के कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस के साथ ही लाइन मैन राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शुक्रवार को हर हाल में 315 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने का भरोसा दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी मान गये और जाम हटाने के लिए राजी हो गये. तब जाकर जाम समाप्त हो सका और यातायात बहाल हो सकी.
क्या है पूरा मामला : नगर के वार्ड-8 के पार्षद मनीष कुमार समेत अन्य लोगों से मिली जानकारी के अनुसार लोहापट्टी, सोनापट्टी, मिरचाईपट्टी, बड़ी बाजार व जानकी स्थान में बुधवार की रात करीब आठ बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित थी, जिसके चलते इस भीषण गर्मी में उक्त मोहल्लों के हजारों की आबादी गरमी के मारे बेचैनी महसूस कर रहे थे. बताया कि बड़ी बाजार में 315 केवीए का ट्रासफाॅर्मर लगाया जाना है, लेकिन अब तक नहीं लगा है.
दशकों पूर्व लगाये गये तार जर्जर होकर आये दिन टूट कर गिरता रहता है. लोगों को हमेशा मन में डर बना रहता है. आरोप लगाया कि तीन माह से बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों से शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. प्रदर्शनकारियों में मनीष कुमार, राजेश कुमार चौधरी, दीपक कुमार, अनुज कुमार चौधरी, प्रभाकर कुमार, दिवाकर कुमार, सहित दर्जनों मोहल्लेवासी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement