14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोपड़ी में लगी आग, दर्जनों मवेशी झुलसे

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत के अमही गांव निवासी किसान सह वार्ड सदस्य मिथिलेश मेहता की झोपड़ी में अचानक आग लगने से उसमें बंधे दर्जनों मवेशी आग की चपेट में आने से झुलस गये.वहीं एक मवेशी की मौत हो गयी. इस घटना से मकान का अगला भाग भी जल गया. जानकारी के […]

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत के अमही गांव निवासी किसान सह वार्ड सदस्य मिथिलेश मेहता की झोपड़ी में अचानक आग लगने से उसमें बंधे दर्जनों मवेशी आग की चपेट में आने से झुलस गये.वहीं एक मवेशी की मौत हो गयी. इस घटना से मकान का अगला भाग भी जल गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे आग की लपटें उठने लगी.आग की चिंगारी निकलने के बाद मवेशी शोर मचाने लगे. पशुओं की आवाज सुन कर भुक्तभोगी समेत कई ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंच कर आग को काबू करने की कोशिश की.

लेकिन तेज हवा के कारण आग की लपटें तेज हो गयी. किसी तरह कुछ मवेशियों को बाहर निकाला गया, जबकि बचाने के क्रम में दर्जनों मवेशी झुलस गयी. ग्रामीणों ने उसकी सूचना तत्काल हुसैनाबाद थाना प्रभारी रास बिहारी लाल को दी.सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने अग्निशामक वाहन के चालक को दी. घटना स्थल पर अग्निशामक वाहन पहुंचा, तब तक सब जल कर नष्ट हो गया.
पीड़ित ने बताया की आग कैसे लगा इसका पता नहीं चला है. आगलगी की घटना में भुक्तभोगी के अनुसार दो लाख से अधिक संपत्ति का नुकसान बताया है. घटना की जानकारी मिलते ही जमुआ पंचायत की मुखिया अनिता देवी ,समाज सेवी अरविंद पासवान ,पंचायत समिति सदस्य मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.और साथ ही भुक्तभोगी परिवार को अापदा राहत कोष हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें