पटना : बिहार में एक जून से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. एक जून को पटना के आसपास, दो जून को भागलपुर के आसपास, तीन जून को गया के आसपास और एक, दो और तीन जून को मुजफ्फरपुर के आसपास आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. वहीं, तेज हवा के साथ आंधी चलने की भी संभावना है. कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी भी हो सकती है.
मुजफ्फरपुर में एक जून से तीन जून तक आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. साथ ही गरज के साथ छिटपुट जगहों पर बूंदा-बांदी हो सकती है. वहीं, चार जून और पांच जून को आसमान में बादल घिर जायेंगे.वही, तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी. संभावना जतायी जा रही है कि मुजफ्फरपुर में तापमान गिर कर 36 डिग्री तक आ सकता है.
भागलपुर में 30 मई से ही आसमान में आंशिक रूप से बादल देखने को मिलेंगे. जबकि दो और पांच जून को गरज के साथ बूंदा-बांदी कुछ इलाकों में हो सकती है. इस दौरान तापमान में गिरावट भी दर्ज की जायेगी. अधिकतम तापमान गिर कर 35 डिग्री तक भी हो सकता है. हालांकि, सामान्य तौर पर 37-38 डिग्री तक तापमान रहने की संभावना है.
गया में एक और दो जून को आसमान साफ रहेगा. वहीं, तीन जून को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है.
राजधानी पटना में एक जून को कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. वहीं, दो जून को आसमान साफ रहेगा. हालांकि, तीन जून से आसमान में आंशिक रूप से बादल देखने को मिलेंगे.