बेगूसराय : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश ने वीरपुर में हुए गल्ला व्यवसायी की हत्या की घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज है और अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही है.
जो भी लोग इस घटना को अंजाम दिये हैं वह बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिलेगा. पुलिस काफी तत्परता से काम कर रही है. किसी भी सूरत में अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. पीड़ित परिवार को बेगूसराय पुलिस की ओर से सुरक्षा भी मुहैया करायी जा रही है.