धनबाद : सोशल मीडिया के माध्यम से पर किसी युवक से प्रेम करना कैसे धोखा साबित होता है, यह बुधवार को एक युवती को पता चला. प्रेमी से मिलने धनबाद पहुंचने पर प्रेमी का स्टेटस पसंद नहीं आया और दोनों में ब्रेकअप हो गया. मामला पुलिस तक पहुंच गया. प्रेमी तेतुलमारी निवासी द्वारिका दास है, जबकि युवती कोलकाता की रहने वाली है.
पुलिस ने फिर दोनों से बॉन्ड भरवा कर अपने-अपने परिजन के साथ घर भेज दिया. महिला थाना प्रभारी मरिसटेला गुड़िया ने बताया कि द्वारिका दास को युवती का नंबर उसके एक दोस्त ने दिया था. दोनों में पहले ह्वाट्सएप मैसेज से बात हुई फिर मोबाइल पर बात होने लगी. इससे दोनों में दोस्ती बढ़ी.
उसके बाद द्वारिका दास युवती से मिलने उसके घर कोलकाता पहुंचा. बोलने में तेज और देखने में ठीक-ठाक रहने के कारण वह युवती को झिलफिलाता रहा. अपने काम को छिपाता रहा. आर्थिक समृद्धि दिखायी. कुछ दिन युवती के साथ रहने के बाद वह धनबाद लौट आया. धनबाद आने के कुछ दिन बाद उसकी प्रेमिका भी उससे मिलने धनबाद आ गयी. यहां आकर उसे पता चला कि उसके साथ गलत हो गया है. उसका कथित प्रेमी का स्तर काफी नीचा है. इसके बाद वह सीधे महिला थाना पहुंच गयी. पुलिस ने दोनों को हिदायत देकर अपने-अपने घर भेज दिया.