कोलकाता : हाल ही में भाजपा में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के विधायक मोनिरुल इस्लाम के अलावा अन्य पदाधिकारियों व उसके पहले शुभ्रांशु राय समेत दो विधायकों के शामिल होने के बाद भाजपा का दावा है कि वह अब लगातार तृणमूल तोड़ेगी. भाजपा के इस दावे पर राज्य के मंत्री सुजीत बोस, ज्योतिप्रिय मल्लिक, व्रात्य बसु और अन्य पार्टी नेताओं ने पलटवार किया.
राज्य के संसदीय मंत्री तापस राय ने कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तृणमूल कांग्रेस से किसी के आने और जाने से कोई प्रभाव पड़नेवाला नहीं है, क्योंकि पश्चिम बंगाल की जनता पहले भी तृणमूल कांग्रेस के साथ थी और आगे भी रहेगी. उनको मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. ममता बनर्जी शुरू से ही पश्चिम बंगाल के विकास को लेकर लड़ाई करती रही हैं. आज जब उनको मौका मिला तो उन्होंने पश्चिम बंगाल को विकास की वह रफ्तार दिया कि लोग खुद कहते हैं कि बंगाल में जितना काम हुआ वह वाममोर्चा सरकार के 34 सालों में नहीं हुआ. लिहाजा बंगाल के लोगों के ममता का साथ छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता.
उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग नाराज होकर या लालच में भले ही भाजपा में जा रहे हों, लेकिन उनका भ्रम 2021 में टूट जायेगा, क्योंकि ममता बनर्जी के सामने जो सड़े हुए पत्ते थे वह या तो झड़ गये हैं या जल्द ही झड़ जायेंगे. ममता बनर्जी ने साफ कहा कि वह अब पार्टी के संगठन पर ज्यादा ध्यान देंगी. उनके ऐसा करते ही पार्टी के सुविधाभोगी व स्वार्थी तत्व खुद ब खुद दरकिनार हो जायेंगे और पार्टी का नेतृत्व पारखी लोगों के ही हाथ में रहेगा.