गुरुवार को पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
Advertisement
दिल्ली रवाना हुआ मृत भाजपा कार्यकर्ताओं का परिजन
गुरुवार को पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल शहीद बबलू सांतरा की पत्नी व मां भी गयीं दिल्ली कोलकाता : बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा में मारे गये भाजपा कार्यकर्ताओं और शहीदों का परिवार बुधवार को राजधानी एक्सप्रेस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना […]
शहीद बबलू सांतरा की पत्नी व मां भी गयीं दिल्ली
कोलकाता : बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा में मारे गये भाजपा कार्यकर्ताओं और शहीदों का परिवार बुधवार को राजधानी एक्सप्रेस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गये. पीएमओ की ओर से उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था.
उन्हें विदा करने के लिए प्रदेश व हावड़ा जिला भाजपा के कई बड़े नेता भी हावड़ा स्टेशन पहुंचे हुए थे. भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में प्रदेश सचिव तुषार कांति घोष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं के हर सुख-दुख में शामिल होती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के उन 70 परिवारों को स्वयं दिल्ली बुलाने को कहा जिन्होंने या तो देश की लड़ाई में या फिर किसी राजनीतिक हिंसा में अपने बेटों को खो दिया. श्री घोष ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान बबलू सांतरा की पत्नी मिता सांतरा, मां बनमाला सांतरा और बेटी पियाली सांतरा भी राजधानी एक्सप्रेस से पीएम के शपथ ग्रहण सामारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement