शिवहर : कांग्रेस कार्यालय हक मार्केट में 30 मई को एक बजे से तीन बजे तक एक धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. कहां गया है कि धरना का मुख्य उद्देश्य है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देश हित एवं पार्टी हित में कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहे.
उनकी मेहनत रंग लाएगी तथा कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ देश में फिर से अपने को स्थापित करेगी. कहां की राहुल गांधी जन सरोकार की समस्याओं को उठाते रहे हैं. वे ही देश को सफल नेतृत्व दे सकते हैं. ऐसे में निरंतर संघर्ष के लिए राष्ट्रहित एवं पार्टी हित में राहुल का अध्यक्ष बने रहना जरूरी है. उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने दी है.