दूल्हा व दुल्हन का कर रहे थे पीछा
रंका : रंका पुलिस ने दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें डंडई थाना के सुअरजंघा निवासी बलराम सिंह का पुत्र अशोक सिंह एवं दूसरा चिनिया थाना के छतैलिया निवासी फकिरा सिंह का पुत्र धनंजय सिंह शामिल हैं. पुलिस ने अशोक सिंह के पास लोडेड एक देशी पिस्तौल एवं धनंजय सिंह के पास से एक चाकू व एक मोटर साइकिल बरामद की है.
दोनों छतैलिया गांव से लौट रहे एक दूल्हा – दुल्हन को बाइक से पीछा करते हुए रंका थाना के सिरोईकला गांव के टिकरचोइयां टोला पहुंचे थे. समाचार के अनुसार टिकरचोइयां के विकास कोरवा का बारात मंगलवार को चिनिया थाना के छतैलिया गांव आया था. सुबह जब लड़की की विदाई हुई, तो दोनों अपराधी चिनिया बाजार से कार में आते देख दूल्हा – दुल्हन को बाइक से पीछा करने लगे. तब – तक कार चालक समझ गया कि बाइक चालक पीछा कर रहा है.
चालक बुद्धिमानी से काम लेते हुए बाइक सवार लोगों को साइड नहीं दिया. कार जब टिकरचोइयां घर के दरवाजे के पास पहुंची, तो बाइक सवार दोनों अपराधी वहीं पहुंच गये. तब तक ग्रामीण उन्हें दबोच लिया. जांच करने पर एक देशी पिस्तौल व चाकू निकला. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर दोनों अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. खुलासा के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.