Advertisement
लखनऊ बरौनी एक्स से बेहोश दो रेलयात्रियों को जीआरपी ने उतारा
बेगूसराय/गढ़हारा : 15204 डाउन लखनऊ- बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में नशाखिलानेवाले गिरोह के शिकार दो यात्रियों को बेहोशी की हालत में पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर सोमवार को करीब 9.37 बजे सुबह में बरौनी जीआरपी ने उतारा. दोनों यात्रियों को बरौनी रेल थाने के सिपाही दिनेश यादव ने उपमंडलीय रेलवे अस्पताल, गढ़हारा में भर्ती कराया […]
बेगूसराय/गढ़हारा : 15204 डाउन लखनऊ- बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में नशाखिलानेवाले गिरोह के शिकार दो यात्रियों को बेहोशी की हालत में पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर सोमवार को करीब 9.37 बजे सुबह में बरौनी जीआरपी ने उतारा. दोनों यात्रियों को बरौनी रेल थाने के सिपाही दिनेश यादव ने उपमंडलीय रेलवे अस्पताल, गढ़हारा में भर्ती कराया गया.
घंटों बाद देर शाम को आंशिक रूप से होश में आये रेल यात्री की पहचान सीवान जिले के जीरादेई निवासी महंत साह के करीब 27 वर्षीय पुत्र मनोज साह एवं मालदा (बंगाल) हटिया समसा निवासी करीब 52 वर्षीय संतोष परिहारा के रूप में की गयी है. पीड़ित रेलयात्री मनोज साह ने बताया कि चार बाग स्टेशन के पास बोतल वाला पानी खरीदकर पिया था.
उसके बाद कब और कैसे किया हुआ. कुछ भी पता नहीं चला. लखनऊ के इचौली से कमाकर अपने घर जीरादेई (सीवान) जा रहा था. बैग सहित हजारों रुपये गायब हो गये. वहीं पीड़ित संतोष परिहारा घंटों बाद भी नशे के प्रभाव से पूरी तरह उबर नहीं पाया था. किसी
तरह अपना नाम बताया. मामला जो भी रेल यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के साथ नशाखिलानेवाले गिरोह से रेलयात्रियों को बचाना रेल पुलिस के चुनौती बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement