फुलवारीशरीफ : राजधानी से सटे परसा बाजार से रविवार की शाम से लापता जदयू के फुलवारीशरीफ प्रखंड सचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह के 28 वर्षीय पुत्र सोनू की हत्या कर शव जमीन में गाड़ दिया गया. लाश बरामद होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जदयू नेता के बेटे को बदमाशों ने ईंट पत्थरों और लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.
Advertisement
फुलवारी में जदयू प्रखंड सचिव के बेटे की ईंट-पत्थरों से कूच-कूच कर हत्या
फुलवारीशरीफ : राजधानी से सटे परसा बाजार से रविवार की शाम से लापता जदयू के फुलवारीशरीफ प्रखंड सचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह के 28 वर्षीय पुत्र सोनू की हत्या कर शव जमीन में गाड़ दिया गया. लाश बरामद होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जदयू नेता के बेटे को बदमाशों ने ईंट पत्थरों […]
बेलदारी चक और चिहुंट के बधार में जमीन में गड़ी हुई नंग धड़ंग लाश मिलने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. सुबह-सुबह ग्रामीणों ने जमीन में आधी गड़ी लाश देख शोर मचाया. खबर फैलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. बेटे के शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. चिहुंट गांव निवासी जदयू नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह बेलदारी चक टड़वा गुमटी के पास नया मकान बनाकर सपरिवार रहते हैं.
उन्होंने बताया कि रविवार की शाम से उनका पुत्र सोनू कुमार घर से लापता था. उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. सुबह पहर परसा बाजार के समीप सोनू की लाश जमीन में गड़ी मिली. उनके बेटे की हत्या किसने और क्यों कर की उन्हें नहीं पता. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वहीं घटना के पीछे के कारणों का पुलिस पता कर रही है.
पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. अपराधियों ने सोनू की हत्या बेरहमी पूर्वक की है. सोनू की हत्या के दौरान अपराधियों ने उसे नंगा कर दिया था और साक्ष्य को मिटाने के लिए लाश को जमीन में गाड़ दिया, लेकिन हड़बड़ी में आधा शरीर ही जमीन में गाड़ पाये, आधा धड़ नजर आ रहा था. सकरैचा मुखिया संतोष कुमार समेत कई जदयू नेताओं ने पीड़ित जदयू नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह और उनके परिवार को घर जाकर सांत्वना दी.
कौन दुश्मनवा हमर बेटवा के मार देलकई हो
सोनू की हत्या की खबर जैसे ही घर पहुंची पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी. पिता नागेंद्र प्रसाद, मां गीता देवी बड़ा भाई अवनीश, बहन गुल्ली समेत अन्य परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. सोनू को शादी डेढ़ साल पहले ही पोठही के पास हुई थी. पत्नी बार-बार विलाप करते हुए उठ खड़ी होती और एक बार अपने पति को देखने की जिद करने लगती फिर बेहोश हो जाती.
मां गीता देवी विलाप करते हुए कहती है कौन दुश्मनवा हमर बेटवा के मार देलकई हो. आसपास के ग्रामीण महिलाएं रोते-बिलखते परिजनों को ढाढ़स बंधाने में खुद ही रोने लगतीं. थानेदार जयप्रकाश ने बताया कि 28 वर्षीय युवक की लाश बरामद की गयी है. घटना के कारणों और अपराधियों का पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement