धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गथ चोइरा आंगनबाड़ी की सेविका पंचाली मुंडा (56) की बाइक से गिरकर मौत हो गयी. घटना सोमवार दिन की है. घटना की छानबीन में धालभूमगढ़ थाना पुलिस जुट गयी है. जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन से सेविका पंचाली मुंडा अपने फुफेरे भाई के साथ बाइक से बाजार की अोर जा रही थी.
साथ में दूसरी बाइक लेकर पुत्र कैलाश पति भी जा रहा था. इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी सेविका पंचाली मुंडा के सिर में चक्कर आ रहा था. इसकी क्रम में जैसे ही वे बाजार के पास पहुंचे एकं स्पीड ब्रेकर के पास ब्रेक मारते ही सेविका बाइक से गिर गयी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी.
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अनिल सिंह मौके पर पहुंचे और आंगनबाड़ी सेविका को उठा कर इलाज के लिए धालभूमगढ़ सीएचसी ले जाया गया. यहां चिकित्सक ने जांच के बाद सेविका पंचाली मुंडा को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि पंचाली मुंडा के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी. वहीं फुफेरा भाइ और पुत्र सही सलामत हैं.
दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पंचाली मुंडा का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही रखा गया है. 28 मई को शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा जायेगा. थाना प्रभारी ने बताया कि जिस बाइक पर सेविका बैठी थी, वह नयी थी. सिर चक्कर देने के कारण वह बाइक से गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी.