12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा हादसा टला : लोको पायलट की सतर्कता से बाल-बाल बची बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस

गया : डाउन लाइन की बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के लोको पायलट की सतर्कता से रविवार की रात बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना बिहार के टेहटा व जहानाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच की है. यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से पटना के लिए खुली. टेहटा व जहानाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच 01: 57 बजे […]

गया : डाउन लाइन की बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के लोको पायलट की सतर्कता से रविवार की रात बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना बिहार के टेहटा व जहानाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच की है. यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से पटना के लिए खुली. टेहटा व जहानाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच 01: 57 बजे डाउन लाइन के विद्युत पोल संख्या 54/20 के पास रेल पटरी पर पड़ी एक मोटरसाइकिल को देख कर चालक राजेश कुमार ने इमरजेंसी ब्रेक का उपयोग करते हुए ट्रेन को रोक दिया.

इसके बाद ट्रेन के सहायक चालक वीके पांडेय की मदद से मोटरसाइकिल को रेल पटरी से हटा कर ट्रेन आगे की ओर बढ़ी. तब कुछ ही दूरी पर 02: 03 बजे विद्युत पोल संख्या 54/25 व 54/27 के बीच अप लाइन की रेल पटरी पर पड़ी एक दूसरी मोटरसाइकिल पर चालक की नजर पड़ी. ट्रेन की रफ्तार धीमी थी इसलिए तुरंत ट्रेन को रोक कर इस मोटरसाइकिल को भी रेलकर्मियों द्वारा हटाया गया. बाद में चौकन्ना होकर उक्त दोनों चालकों ने ट्रेन को सुरक्षित जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया. यदि चालक व सहायक चालक की सतर्कता में थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो इस ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से कोई नहीं बचा सकता था.

दूसरी तरफ रेल ट्रैकों की पेट्रोलिंग के लिए रेलवे द्वारा ट्रैक मैन की व्यवस्था की गयी है. तीन शिफ्टों में अलग-अलग ड्यूटी पर तैनात ट्रैक मैन द्वारा रेलवे ट्रैक की स्थिति की जानकारी संबंधित स्टेशन के अधिकारी को दी जाती है, जबकि इस तरह की घटना की जानकारी ड्यूटी पर तैनात ट्रैक मैन द्वारा संबंधित रेलवे स्टेशन के पदाधिकारियों को नहीं दी गयी थी.

बहरहाल, इस घटना की जांच होने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. इधर, सूत्रों ने बताया कि सूचना पर जहानाबाद रेल पुलिस दोनों मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस बारे में पूछने पर रेल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें