नयी दिल्लीः भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आज 55वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता दिल्ली स्थित शांतिवन पहुंचे. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी इस दौरान पंड़ित नेहरू को श्रृद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार सुबह जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. इनके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पहुंचे. पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल रहे. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी पंडित नेहरू को उनकी पुण्य श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र के लिए दिए गए उनके योगदान के लिए याद किया.
Tributes to Pandit Jawaharlal Nehru Ji on his death anniversary. We remember his contributions to our nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2019
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को इलाहाबाद में हुआ था. 1947 में भारत को आजादी मिलने पर वे स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री बने. संसदीय सरकार की स्थापना और विदेशी मामलों पर गुटनिरपेक्ष नीतियों की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू की ओर से हुई थी.
27 मई 1964 की सुबह नेहरू की तबीयत खराब हो गई और और दो बजे उनका निधन हो गया. उन्हीं के जन्मदिन पर दुनियाभर में बाल दिवस मनाया जाता है. उन्हें 11 बार नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेहरू बहुत लोकप्रिय थे और उनके जैसी लोकप्रियता बहुत कम लोगों को हासिल हुई.
Delhi: UPA Chairperson Sonia Gandhi and Congress President Rahul Gandhi pay tribute to first PM of India #JawaharlalNehru, at Shantivan, on his death anniversary today. pic.twitter.com/wtm41t34Lm
— ANI (@ANI) May 27, 2019