13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप में पाकिस्तान के ‘ट्रंपकार्ड” होंगे फखर जमां

कराची : दो बरस पहले भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्राफी फाइनल में जसप्रीत बुमराह की नोबाल पर बचे फखर जमां शतक जमाकर पाकिस्तान क्रिकेट के नूरे नजर बन गए और अब नौसेना से क्रिकेट में आये इस बल्लेबाज के सामने विश्व कप के रूप में उसके कैरियर की सबसे बड़ी चुनौती है . चैम्पियंस ट्राफी […]

कराची : दो बरस पहले भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्राफी फाइनल में जसप्रीत बुमराह की नोबाल पर बचे फखर जमां शतक जमाकर पाकिस्तान क्रिकेट के नूरे नजर बन गए और अब नौसेना से क्रिकेट में आये इस बल्लेबाज के सामने विश्व कप के रूप में उसके कैरियर की सबसे बड़ी चुनौती है . चैम्पियंस ट्राफी 2017 फाइनल में बुमराह की गेंद पर जमां ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा दिया .

बुमराह हालांकि गेंद डालते समय क्रीज से बाहर निकल गये थे और उस समय तीन रन पर खेल रहे जमां को जीवनदान मिल गया . उसने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पहला शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई . उसके बाद से वह पाकिस्तानी बल्लेबाजी की धुरी बने हुए हैं . पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों को 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में उनसे एक बार फिर इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी .
फखर ने कहा ,‘‘ मैं उस नोबाल से स्टार बन गया . मैने फाइनल से पहले ख्वाब देखा था कि मैं नोबाल पर आउट हो गया हूं और वह सही हुआ .” उन्होंने कहा ,‘‘ मैं शुरूआत में दुखी था क्योंकि मैने अपने वालेदान से मैच में अच्छे प्रदर्शन का वादा किया था .” उन्होंने हालांकि कहा कि शोहरत से उनके कदम नहीं भटके हैं और उनका लक्ष्य पाकिस्तान को 1992 के बाद पहला विश्व कप दिलाना है . उन्होंने कहा ,‘‘ शोहरत के साथ जिम्मेदारी भी आती है और अब मैं पहले से ज्यादा परिपक्व हूं . अब मुझे अपनी भूमिका की अहमियत पता है .
विश्व कप में यह मेरी प्राथमिकता होगी .” नौसेना की टीम के लिये क्रिकेट खेलने वाले फखर की आक्रामक बल्लेबाजी ने मुख्य कोच मिकी आर्थर और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को प्रभावित किया . पाकिस्तान सुपर लीग 2017 में सलामी बल्लेबाज शरजील खान के स्पाट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंधित होने से उन्हें मौका मिला . चैम्पियंस ट्राफी से ठीक तीन महीने पहले शरजील टीम से बाहर हुए थे और फखर ने मौके का पूरा फायदा उठाकर अपनी छाप छोड़ी . नौसेना से जुड़े होने के कारण टीम में ‘सोल्जर’ के नाम से मशहूर फखर ने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक जमाया . उसने कहा ,‘‘ मेरा काम रन बनाना है और मैं वह कर रहा हूं . मुझे यकीन है कि मेहनत रंग जरूर लायेगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें