8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस से बड़ी पार्टी बन गयी लोजपा, कांग्रेस काे 7.7 व लोजपा को 7.9 फीसदी मिले वोट

अनुज शर्मा, पटना : लोकजन शक्ति पार्टी बिहार में कांग्रेस से भी बड़ी पार्टी बन गयी है. कांग्रेस से 0.2 फीसदी वोट पाकर वह प्रदेश की चौथे नंबर पर पहुंच गयी है. बिहार में कांग्रेस का कुल वोट प्रतिशत 7.7 फीसदी है. जबकि, लोजपा को 7.9 फीसदी वोट मिले हैं. भाजपा, जदयू और राजद के […]

अनुज शर्मा, पटना : लोकजन शक्ति पार्टी बिहार में कांग्रेस से भी बड़ी पार्टी बन गयी है. कांग्रेस से 0.2 फीसदी वोट पाकर वह प्रदेश की चौथे नंबर पर पहुंच गयी है. बिहार में कांग्रेस का कुल वोट प्रतिशत 7.7 फीसदी है. जबकि, लोजपा को 7.9 फीसदी वोट मिले हैं. भाजपा, जदयू और राजद के बाद लोजपा को सबसे अधिक वोट मिले हैं.

यही नहीं सभी छह उम्मीदवारों को पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 17 फीसदी अधिक वोट मिले हैं. लोकसभा के नतीजों को विधान सभा बार देखें तो 2015 में मात्र दो सीटों पर जीतने वाली लोजपा राघोपुर काे छोड़कर सभी 35 सीट पर भारी मतों से आगे रही.
2014 में भी एनडीए के साथ मिलकर लड़ी लोजपा का प्रदर्शन इस बार काफी बेहतर रहा है. 2014 के चुनाव में जीत तो छह सीटों पर मिली थीं, लेकिन रामविलास पासवान को छोड़कर कोई भी उम्मीदवार 40 फीसदी भी वोट नहीं ला सके थे.
पिछली बार लोजपा उम्मीदवारों को 45 फीसदी वोट मिले थे. इस बार यह औसत 54 फीसदी का है. सबसे बड़ी जीत समस्तीपुर में हुई है. रामचंद्र पासवान 251643 वोटों से जीते हैं. वैशाली से संसद पहुंची वीणा देवी को सबसे अधिक 568215 वोट मिले हैं.
छह सीटों पर चुनाव लड़ी थी पार्टी
लोजपा छह सीटों पर लड़ी. इसमें 36 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें हाजीपुर की राघोपुर विधानसभा सीट पर 242 वोटों से पिछड़ गयी. यहां से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव विधायक हैं. राघोपुर में लोजपा के पशुपति कुमार पारस को 74560 वोट मिले, वहीं राजद को 74802 वोट मिले.
बांकी पांच सीटों पर पारस आगे रहे. खगड़िया की सभी सभी छह विधानसभा सीटों पर जीतने वाले लोजपा के चौधरी महबूब अली कैसर की जीत का सबसे कम अंतर अलौली में 31502 वोट का रहा.
बेलदौर में सबसे अधिक अंतर 52284 वोटों से आगे रहे. समस्तीपुर में रामचंद्र पासवान ने भी सिक्सर लगाया. यहां सबसे कम अंतर समस्तीपुर विस में 18608 वोट का रहा. रोसड़ा में सबसे अधिक अंतर 70391 का अंतर रहा. नवादा में लोजपा के चंदन कुमार सबसे कम 399 वोट से आगे रहे.
बरबीघा में 41204 वोटों से बढ़त बनायी. वैशाली में वीणा देवी विस की सभी छह सीटों पर 30 हजार से अधिक वोटों से आगे रहीं. यहां सबसे कम अंतर पारु में 32620 वोट का रहा. वैशाली में 46990 वोटों से आगे रहीं. जमुई में चिराग पासवान को छह विधानसभा सीटों में से सबसे अधिक झाझा में 99487 वोट मिले. शेखपुरा से सबसे कम वोट 24609 वोट से आगे रहे. वहीं जमुई विस क्षेत्र से 51560 के अंतर से जीते.
हाजीपुर में पार्टी सुप्रीमो रामविलास ने छोटे भाई एवं बिहार सरकार के मंत्री पशुपति कुमार पारस को लड़ाया था. पारस बड़े भाई से अधिक वोट तो पा गये लेकिन जीत का अंतर छोटा रह गया. 2014 में पासवान 455652 वोट पाकर दो लाख 25 हजार 500 वोट से जीते थे. पारस को वोट तो पांच लाख 41 हजार 310 मिले, लेकिन जीत दो लाख पांच हजार 499 वोटों से हुई.
कहां कितने प्रतिशत वोट मिले
क्षेत्र 2014 2019
समस्तीपुर 31 55.19
वैशाली 33 52.87
खगड़िया 35 52.77
जमुई 37 55.75
हाजीपुर 50 53.76
मुंगेर 39 उम्मीवार नहीं
नवादा उम्मीवार नहीं 52.5

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें