7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो सदस्य पकड़े गये, भेजा जेल

खलारी सीमेंट फैक्ट्री के पास से मिनहाज और रांची से फिरोज खान पकड़ाया दोनों बदमाशाें के पास से रंगदारी के दस लाख तीस हजार रुपये बरामद खलारी : खलारी पुलिस ने श्रीवास्तव गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को रंगदारी के दस लाख तीस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में […]

  • खलारी सीमेंट फैक्ट्री के पास से मिनहाज और रांची से फिरोज खान पकड़ाया
  • दोनों बदमाशाें के पास से रंगदारी के दस लाख तीस हजार रुपये बरामद
खलारी : खलारी पुलिस ने श्रीवास्तव गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को रंगदारी के दस लाख तीस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने रविवार को खलारी थाना में प्रेस वार्ता में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो सदस्य मिनहाज आलम उर्फ गुड्डू एवं फिरोज खान गिरोह के नाम पर कोयला व्यवसायियों को जान से मारने का भय दिखा कर वसूली गयी बड़ी मात्रा में रंगदारी की राशि श्रीवास्तव गिरोह के सुप्रीमो अमन श्रीवास्तव के पास पहुंचाने वाले थे. इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल खलारी इंस्पेक्टर अहमद अली को दी. जिसके बाद इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी.
टीम ने 25 मई को दोपहर में खलारी सीमेंट फैक्ट्री के नजदीक पगडंडी रोड से मिनहाज आलम उर्फ गुड्डु को रंगदारी के 2 लाख रुपये के साथ पकड़ा तथा उसकी निशानदेही पर रांची से फिरोज खान को आठ लाख तीस हजार रुपये के साथ धर दबोचा. डीएसपी ने बताया कि दोनों अमन श्रीवास्तव के लिए काम करते थे तथा क्षेत्र में कोयला व्यवसायियों को धमकी देकर रंगदारी वसूलते थे. मिनहाज आलम के पास से एमआई कंपनी का मोबाईल फोन, 2000 हजार के 100 नोट(2 लाख रुपये) बरामद किया गया.
वहीं फिरोज खान के पास से दो-दो सौ के 900 नोट (1 लाख 80 हजार), 500 के 896 नोट(4 लाख 48 हजार), 2000 के 101 नोट(2 लाख 2 हजार), जियो कंपनी का दो राउटर, दो मोबाइल फोन आदि समान बरामद किया गया है. पूर्व में दोनों के खिलाफ अापराधिक मामला खलारी व मैकलुस्कीगंज थाना में भी दर्ज है. छापेमारी टीम में डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, खलारी इंस्पेक्टर अहमद अली, अंगरक्षक व खलारी थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें