परीक्षा में नकल रोकने के लिए उठाये गये हैं सख्त कदम
Advertisement
आज डब्ल्यूबीजेइइ में बैठेंगे एक लाख 14 हजार विद्यार्थी
परीक्षा में नकल रोकने के लिए उठाये गये हैं सख्त कदम डब्ल्यूबीजेइइ में प्राप्त रैंक के आधार पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में मिलेगा दाखिला कोलकाता : पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेइइ) रविवार को होगी. परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 1,14,000 परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे. कुल 302 परीक्षा केंद्र बनाये गये […]
डब्ल्यूबीजेइइ में प्राप्त रैंक के आधार पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में मिलेगा दाखिला
कोलकाता : पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेइइ) रविवार को होगी. परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 1,14,000 परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे. कुल 302 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें पश्चिम बंगाल में 299, असम में एक व अगरतला में दो केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षार्थियों में 59 प्रतिशत बंगाल के हैं व 41 प्रतिशत दूसरे राज्यों के हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर खाली हाथ आना है. उन्हें पेन, पेंसिल या अन्य कोई स्टेशनरी लाने की इजाजत नहीं है. परीक्षार्थियों को बोर्ड की ओर से कलम उपलब्ध करायी जायेगी. उन्हें एडमिट कार्ड व एक मूल फोटो आइडी कार्ड लेकर आना होगा.
उन्हें अलग से अपनी एक फोटो भी साथ में लानी होगी. इसके अलावा परीक्षार्थियों को केंद्र पर कुछ भी लाने की अनुमति नहीं है. मोबाइल, हाथ घड़ी या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लाने की सख्त मनाही है. यह जानकारी शनिवार को डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड के अध्यक्ष मलयेंदू साहा ने दी. डब्ल्यूबीजेइइ में प्राप्त रैंक के आधार पर राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलेगा.
श्री साहा का कहना था कि जेइइ के दाैरान अक्सर फर्जी छात्र पकड़े जाते हैं. नकल को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी डिटेक्टर’ लगाये गये हैं. इस तकनीक से किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को पकड़ने में सुविधा होगी. किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए कड़े इंतजाम किये गये हैं.
इस बार छात्रों को पेन तक लाने की अनुमति नहीं है. बोर्ड की ओर से सभी परीक्षार्थियों को पेन मुहैया करायी जायेगी. जेइइ में झारखंड के विद्यार्थी ज्यादा हैं. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के दो-तीन प्रिंट निकाल कर रखने के लिए कहा गया है. अगर किसी परिस्थिति में एडमिट कार्ड गुम हो जाता है, तो वह दूसरी कॉपी या कार्ड की प्रिंट से काम चला सकते हैं.
डब्ल्यूबीजेइइ के एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का नाम, टेस्ट की तिथि, पेपर का नाम, परीक्षा केंद्र का पता लिखा रहेगा. परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ अपना एक दूसरा पहचान पत्र भी रखना होगा. इसमें आधार कार्ड, स्कूल कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट भी हो सकता है. छात्र की आइडी का फोटो आवेदन किये गये फोटो से मिलना चाहिए. परीक्षा का पैटर्न बदला गया है. बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र रहेगा. इसकी जानकारी छात्रों को पहले ही दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement