कोटवा : डुमरा चौक के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर शुक्रवार को बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर बैंक कर्मी की बाइक लूट ली. जाते-जाते अपराधी अपने साथ बैंक कर्मी का बैग, दो मोबाईल, पर्स, नकद सहित सभी सामान लूट ले गये. पीड़ित संजय कुमार उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा हुसैनी में शाखा प्रबंधक हैं.
उन्होंने थाना में आवेदन दे कर कहा है कि एमएस कॉलेज से मतगणना कार्य समाप्ति के बाद वे अपने पैतृक गांव सुगौली थाना क्षेत्र के कौवहां चले गये. शुक्रवार को घर से बैंक के लिए निकले. सुबह ग्यारह बजे डुमरा चौक के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर रोक कनपटी पर कट्टा रख मेरा बाइक, बैग, दो मोबाईल, पर्स लेकर फरार हो गए. बैग में बैंक की चाबी, एटीएम, पर्स में तीन हजार रुपये सहित कई आवश्यक कागजात थे. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच पुलिस जांच की. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि छापेमारी की जा रही है.