विधायक ढुल्लू ने 11 बकरे की बलि चढ़ायी
Advertisement
गिरिडीह और रामगढ़ की जनता की जीत: चंद्रप्रकाश
विधायक ढुल्लू ने 11 बकरे की बलि चढ़ायी जमकर हुई आतिशबाजी, खूब बंटी मिठाई फूल-मालाओं से मंत्री का हुआ स्वागत नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया रजरप्पा : पेयजल व स्वच्छता मंत्री सह गिरिडीह के निर्वाचित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शुक्रवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इनके साथ बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो सपत्नी माैजूद थे. इस दौरान […]
जमकर हुई आतिशबाजी, खूब बंटी मिठाई
फूल-मालाओं से मंत्री का हुआ स्वागत
नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया
रजरप्पा : पेयजल व स्वच्छता मंत्री सह गिरिडीह के निर्वाचित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शुक्रवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इनके साथ बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो सपत्नी माैजूद थे. इस दौरान श्री चौधरी व श्री महतो ने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा – अर्चना कर मत्था टेका. नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया.
पूजा – अर्चना के पश्चात मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि यह गिरिडीह व रामगढ़ की जनता की जीत है. जिस तरह रामगढ़ की जनता ने हमें सेवा करने का मौका दिया, उसी तरह गिरिडीह की जनता ने हमें सर अांखों पर बैठाया है. लगभग दो लाख 48 हजार वोट से विजयी बना कर गिरिडीह की जनता ने मुझे कर्जदार बना दिया है.
पांच वर्षों में यह कर्ज उतारने का प्रयास करेंगे और गिरिडीह में विकास की एक नयी गाथा लिखेंगे. उन्होंने कहा कि एक-एक वोट देकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाया. राष्ट्र मजबूत होगा, तो यहां की जनता भी सभी दृष्टिकोण से मजबूत होगी. इसके बाद श्री चौधरी रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गये.
मौके पर आजसू के महासचिव रोशनलाल चौधरी, जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, पार्षद गोपाल चौधरी, पार्षद पवन कुमार शर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, चंद्रशेखर महतो, किशुन राम मुंडा, धनेश्वर महतो उर्फ डीएम, प्रबोध चटर्जी, रमेश कुमार दांगी, मुकेश सिन्हा, अनिल प्रसाद वर्मा, रवींद्र प्रसाद वर्मा, जलेश्वर महतो, दिलीप साव, सुबीन तिवारी, अनुराग भारद्वाज, जनक साव, नंदू पांडेय, दिनेश कुमार महतो, दिवाकर नायक, ब्रजनंदन महतो, पंकज महतो, दिलीप महतो, अनिल इग्नेश, अभय पद्मराज, बिहारी चौधरी, पिंटू कुमार शामिल थे.
जगह-जगह हुआ स्वागत : रजरप्पा मंदिर से रांची जाने के क्रम में मंत्री श्री चौधरी का जगह-जगह स्वागत किया गया. इनके पैतृक गांव सांडी में लोगों ने श्री चौधरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया. रजरप्पा मोड़, भुचूंगडीह, आजसू कार्यालय, चितरपुर चट्टी बाजार, नया मोड़ बड़कीपोना, छोटकीपोना, मुरुबंदा, सुकरीगढ़ा लारी, छत्तर मांडू में माल्यार्पण कर मंत्री का स्वागत किया गया. लोगों के बीच मिठाई बांट कर आतिशबाजी की गयी. कार्यकर्ताओं ने एक – दूसरे को अबीर, गुलाल लगा कर जीत की बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement