सभी 25 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
क्षेत्र के समुचित विकास को लिए कटिबद्ध : सांसद
चतरा : चतरा संसदीय क्षेत्र से सांसद बने भाजपा के सुनील कुमार सिंह पिछले सभी चुनावी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारी मतों से जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मनोज कुमार यादव को 3 लाख 77 हजार 871 वोट के बडे अंतर से पराजित किया. भाजपा को कुल पांच लाख 28 हजार 77 मत प्राप्त हुए. जबकि कांग्रेस को एक लाख 50 हजार 206 मत ही मिला. लोकसभा क्षेत्र के तीसरे स्थान पर रहे राजद के सुभाष प्रसाद यादव को मात्र 83 हजार 425 मत मिले.
इस तरह 25 प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी. गुरुवार की देर रात चतरा कॉलेज में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने भाजपा सांसद को विजयी प्रमाण पत्र दिया. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई थी. फाइनल रिजल्ट 11:45 बजे रात घोषित किया गया. कुल 28 राउंड में मतों की गिनती हुई. जीत हासिल करने के बाद सांसद ने क्षेत्र का समुचित विकास के लिए अपनी वचनबद्धता दोहरायी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सडक, सिंचाई की समुचित व्यवस्था की जायेगी. साथ ही रेलवे व स्टील प्लांट की स्थापना करना पहली प्राथमिकता होगी.
उन्होंने दूसरी बार सांसद बनने पर क्षेत्र के मतदाताओं को बधाई दी. उपायुक्त ने भी श्री सिंह को जीत की बधाई दी. एसपी अखिलेश बी वारियर के नेतृत्व में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. काउंटिंग स्थल के साथ-साथ शहर के चौक-चौराहो पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जवानों को तैनात किया गया था. मौके पर कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. लोकसभा चुनाव में कुल नौ लाख 25 हजार 956 मत पडे थे. भाजपा के सुनील कुमार सिंह इस बार रिकॉर्ड मत से विजयी हासिल किये.
2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार दुगुने से भी अधिक मत से विजयी घोषित हुए. उस समय श्री सिंह एक लाख 78 हजार 826 मतों से जीत हासिल हुए थे. भाजपा को दो लाख 95 हजार 862 मत मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी धीरज प्रसाद साहू को एक लाख 17 हजार 836 व जेवीएम के नीलम देवी को एक लाख चार हजार 176 मत प्राप्त हुए थे. इस बार तीन लाख 77 हजार 871 मत से जीत हासिल कर पिछला सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया. चतरा लोकसभा चुनाव में आज तक किसी भी दल के प्रत्याशी ने इतने बड़े मत से जीत हासिल नहीं कर पायी थी.