17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय तिलक लगा कर हुआ घर में प्रवेश

मोदी लहर में सुदर्शन की जीत के बाद गुमला में जश्न सुदर्शन भगत दिल्ली गये शपथ ग्रहण के बाद लौटेंगे गुमला : गुमला के चंदाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना के बाद रात 12.30 बजे डीसी शशि रंजन ने भाजपा के विजयी उम्मीदवार सुदर्शन भगत को प्रमाण-पत्र दिया. चूंकि बैलेट पेपर की गिनती में रात […]

मोदी लहर में सुदर्शन की जीत के बाद गुमला में जश्न

सुदर्शन भगत दिल्ली गये शपथ ग्रहण के बाद लौटेंगे
गुमला : गुमला के चंदाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना के बाद रात 12.30 बजे डीसी शशि रंजन ने भाजपा के विजयी उम्मीदवार सुदर्शन भगत को प्रमाण-पत्र दिया. चूंकि बैलेट पेपर की गिनती में रात हो गयी थी, इस कारण देर रात को श्री भगत ने प्रमाण-पत्र प्राप्त किया. रात होने के बाद भी हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर डटे हुए थे.
जब सुदर्शन भगत प्रमाण-पत्र लेकर मतगणना केंद्र से बाहर निकले, तो उन्हें रथ पर बैठाया गया. इसके बाद भाजपा समर्थक नारेबाजी करते हुए चंदाली से गुमला शहर पहुंचे. रातभर गुमला में जश्न का माहौल था. होली व दीपावली एक साथ मनी. इसके बाद सुदर्शन भगत अपने पैतृक गांव डुमरी प्रखंड के टांगरडीह गांव पहुंचे, जहां मां से श्री भगत ने आशीर्वाद लिया.
घर में प्रवेश से पहले पत्नी ने सुदर्शन के माथे पर विजयी तिलक लगाया. शुक्रवार को श्री भगत अपने समर्थकों व पार्टी के लोगों से मिलने के बाद दिल्ली चले गये, जहां वे शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. मीडिया प्रभारी भोला चौधरी ने बताया कि जनता ने जो विश्वास किया है, उसे विश्वास पर हमारे सांसद खरा उतरेंगे. प्राथमिकता के तौर पर गुमला जिले की जो भी समस्या है, उन समस्याओं को दूर किया जायेगा. श्री भगत के शपथ ग्रहण लेने के बाद जब वे लौटेंगे, तो गुमला में एक बार फिर खुशी मनायी जायेगी. इसके बाद जिले की प्रमुख समस्याओं को दूर करने की पहल शुरू होगी. प्राथमिकता के तौर पर पहले बाइपास सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया जायेगा.
जनता की ओर से जो समस्या आयेगी, उन समस्याओं को पांच साल के अंदर दूर करने का पूरा प्रयास होगा. इधर, श्री भगत की जीत पर भाजपा नेताओं ने बधाई दी है, जिनमें स्पीकर दिनेश उरांव, विधायक शिवशंकर उरांव, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शैल मिश्र, विनय कुमार लाल, शिवदयाल गोप, मिशिर कुजूर, जिप उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह,अनूपचंद्र अधिकारी, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू बिपिन सिंह, हीरा साहू, बसंती साहू, शकुंतला उरांव, ललिता गुप्ता, हेमलता देवी, गौरी किंडो, सीता देवी, बसंती साहू, जगमनी देवी, गायत्री देवी, कंचन लाल, यशवंत सिंह, लक्ष्मीकांत बड़ाइक, भिखेश्वर नागमणि, संजय साहू, मांगू शर्मा, मंगल सिंह भोक्ता, पंकज साबू, रविशंकर सिंह बबलू, संदीप प्रसाद, विकास सिंह, अमित माहेश्वरी, राजेश लोहानी, संजय नायक, नीरज शर्मा, अवधेश प्रताप शाहदेव, सत्यनारायण पटेल, रुक्मिणी देवी, अरविंद मिश्र, परमेश्वर महतो, विद्या मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र, चितरंजन मिश्र, संजीव गुप्ता, संजीव कुमार, भूपन साहू, विनोद कुमार, विजय मिश्र, अनिल गुप्ता, रामनंदन शाही, जगमोहन नायक, संतोष सिंह, संदीप सिंह, श्याम सुंदर साहू, सतीश गुप्ता, दिनेश्वर प्रसाद, संजय वर्मा, देवदत भारती, नीरज साहू, विजय सोनी, राजेश गुप्ता, रामअवध साहू, अनिता देवी, सावित्री मेहता, सौरभ पांडेय, दामोदर कसेरा, सुरेश सिंह, आफताब आलम लाडले व मांगू उरांव शामिल हैं. वहीं कसीरा गांव से बधाई देने वालों में उत्तम कुमार साहू, कलिंद्र साहू, गजेंद्र साहू, गोविंदा साहू, भूषण साहू, केदार साहू, भक्त सरोज साहू, शीत साहू, दीपक सिंह, अमरदीप साहू, जयचंद साहू व विकास साहू सहित सभी भाजपाई शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें