झुमरीतिलैया : भाजपा प्रत्याशी के तौर पर सर्वाधिक मत लाकर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से विजेता बनी अन्नपूर्णा देवी के समर्थकों ने शुक्रवार को भव्य जुलूस निकाला. जुलूस की शुरुआत औद्योगिक नगरी डोमचांच से हुई. इसके बाद कोडरमा बाजार व देर शाम झुमरीतिलैया में विजय जुलूस पहुंचा.
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, अन्नपूर्णा देवी जिंदाबार के नारे लगते रहे. जुलूस में भारी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता, समर्थक शामिल हुए. डोमचांच से लेकर तिलैया तक भीड़ का हुजूम दिखा. अन्नपूर्णा ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और जीत दिलाने के लिए आभार जताया. तिलैया में जुलूस सुभाष चौक से शुरू होकर झंडा चौक पहुंचा.
समर्थक डीजे की धुन पर नाचते थिरकते नजर आये. झंडा चौक पर सभा का आयोजन हुआ. इस दौरान अन्नूपर्णा ने कहा कि कोडरमा की जनता ने मुझे पहली महिला सांसद बनने का गौरव दिया है. लोगों ने जो प्यार, स्नेह व विश्वास जताया है उससे मैं अभीभूत हूं. जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगी. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने भी समर्थन के लिए जनता का आभार जताया. मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, रमेश सिंह, जिप सदस्य शांति प्रिया, कृष्णा बरहपुरिया, अनूप जोशी, पिंकी जैन, देवनारायण मोदी, वीरेंद्र सिंह, नितेश चंद्रवंशी, जूही दास गुप्ता, श्रीकांत यादव आदि मौजूद थे.
सुबह में ध्वजाधारी धाम में की पूजा-अर्चना : कोडरमा बाजार. सांसद बनने के बाद अन्नपूर्णा देवी सुबह में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजधारी धाम पहुंची और बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की. इसके बाद मुख्य महंथ महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ की असीम कृपा और क्षेत्र की जनता के अपार समर्थन से वे यहां तक पहुंची हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने में कोई कमी न रह जाये, इसके लिए बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लेने आयी हूं. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, राजकुमार यादव, सुदर्शन यादव आदि मौजूद थे.
आवास पर पहुंची शिक्षा मंत्री, दी बधाई : इधर, शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव अपने समर्थकों के साथ सांसद अन्नपूर्णा देवी के आवास पर पहुंची और रिकॉर्ड मतों से जीत पर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी. मंत्री ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा लोकसभा सीट पर शानदार जीत दर्ज कर पूरे क्षेत्र की जनता का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने उनकी जीत को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि इस जीत से कोडरमा विकास पटल पर नई ऊंचाइयों को छुयेगा. मौके पर शिवेंद्र नारायण, दिनेश सिंह, अजय पांडेय, सौरभ कुमार, सुरेश राणा आदि मौजूद थे.
डोमचांच में शहीदों को किया नमन : डोमचांच. सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार डोमचांच पहुंची अन्नपूर्णा देवी का भव्य स्वागत हुआ. अन्नपूर्णा ने सबसे पहले शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को नमन किया. इसके बाद महेशपुर चौक पहुंची, जहां विजय जुलूस में शामिल हुईं. जुलूस में उनके साथ शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव भी मौजूद रहीं. अन्नपूर्णा ने लोगों का हाथ जोड़ कर अभिनंदन किया. मौके पर जिप सदस्य शांति प्रिया, नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार मेहता, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य रमेश सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संगीता सिन्हा, पार्षद मुकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा, रामलाल यादव, शंभु मेहता, संजय मेहता, अखिल सिन्हा, सुनील सिन्हा, रौशन सिन्हा, रामविलास यादव, श्याम सुंदर यादव, अनंत कुमार, रोहित मेहता, संजय कुमार मेहता, मनोज रजक, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र मेहता, कैलाश राज, सुजीत कुमार, निर्भय मेहता, शिवशंकर राम चंद्रवंशी, त्रिपुरारी सिंह, मुन्ना सिंह, आजाद कुमार मेहता, प्रकाश राणा, कृष्ण लाल मेहता, छोटी मेहता, कंचन सिंह, प्रदीप शर्मा, मुनीलाल साव, संतु कुमार, महेश सिंह, अरविंद कुमार, कृष्णा साव, भागवत खटीक, रवि रजक, श्याम लाल यादव, संतोष सत्यम, संतोष दास, संजय दास, मोनू सिंह, सुरेश यादव, लखन मेहता, शशि खटीक, शक्ति सिंह, अशोक पंडित, बसंत मेहता, राजेन्द्र यादव, लाटो मेहता, पप्पु मेहता, सुजीत मेहता आदि मौजूद थे.