घायलों का सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
Advertisement
दो बच्चे समेत चार जख्मी
घायलों का सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चल रहा इलाज सिलीगुड़ी : दस फुट ऊंची जर्जर दीवार गिरने से एक ही पारिवार के चार लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार तड़के सिलीगुड़ी से लगे ईस्टर्न बाइपास के जलेश्वरी बाजार इलाके में घटी. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. […]
सिलीगुड़ी : दस फुट ऊंची जर्जर दीवार गिरने से एक ही पारिवार के चार लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार तड़के सिलीगुड़ी से लगे ईस्टर्न बाइपास के जलेश्वरी बाजार इलाके में घटी. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल में सुजीत घोष उसकी पत्नी बेबी घोष, उनका 6 वर्षीय बेटा राहुल घोष व अजय घोष शामिल हैं. सुजीत पेशे से इलेक्ट्रिक मिस्त्री हैं. घटना के बाद परिवार की ओर से आशीघर पुलिस ओपी में शिकायत दर्ज करायी गयी.
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी विश्वजीत दत्त ने हाल ही में जलेश्वरी बाजार इलाके में मछली बाजार बैठाया था. लोगों का कहना है कि बाजार के पीछे की दीवार जर्जर थी. इस बारे में कई बार विश्वजीत को बताया भी गया था. इलाके के लोगों का कहना है कि बुधवार रात से बारिश के चलते दीवार कमजोर होकर सुजीत के घर पर गिर गयी.
इस बारे में सुजीत की बड़ी बहन संपा दास ने बताया कि विश्वजीत से जर्जर दीवार की मरम्मत कराने के लिए कहने पर उसने कई बार झगड़ा भी किया था. इस घटना को लेकर विश्वजीत दत्त से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement