लखनऊ : रुपहले पर्दे पर अपने जौहर दिखाने वाले ज्यादातर फिल्मी कलाकार उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव मतगणना के अब तक मिले रुझानों में हिट होते नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, पिक्चर अभी बाकी है. उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से चुनाव लड़ रही हेमा मालिनी और गोरखपुर से प्रत्याशी भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को छोड़कर फिल्मी दुनिया से आये उम्मीदवारों के लिए अच्छे संकेत नहीं दिख रहे हैं.
इसे भी देखें : भाजपा नेता ने रवि किशन को बताया ‘थर्ड जेंडर’ , सिद्धू और अखिलेश पर दिया विवादित बयान
मथुरा सीट से लगातार दूसरी बार जीत की कोशिश कर रही ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी की यह मुराद पूरी होती दिख रही है. दोपहर बाद तक मिले मतगणना की सूचना मिलने तक वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रालोद के कुंवर नरेन्द्र सिंह पर एक लाख 85 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त बना चुकी हैं. वहीं, भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन भी संसद जाते दिख रहे हैं. वह गोरखपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपने निकटतम सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रतिद्वंद्वी रामभुआल निषाद से दो लाख 70 हजार से ज्यादा मतों से आगे निकल चुके हैं.
हालांकि, सिने स्टार्स के खाते में फिलहाल यही खुशी दिख रही है. आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से करीब एक लाख सात हजार मतों से पीछे चल रहे हैं. वहीं, रामपुर से भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री जया प्रदा गठबंधन प्रत्याशी आजम खां से एक लाख से ज्यादा मतों से पीछे हैं.
इसके अलावा, फतेहपुर सीकरी सीट पर सिने अभिनेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर एक लाख 51 हजार मतों से पीछे चल रहे हैं. वहीं, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी लखनऊ से सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा केन्द्रीय गृह मंत्री भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह से दो लाख 57 हजार से ज्यादा मतों से पिछड़ चुकी हैं. इनमें से ज्यादातर सीटों पर हार-जीत की घोषणा महज औपचारिकता नजर आ रही है.