13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब और पाटलिपुत्र किसका, फैसला आज

पटना : मतगणना की तैयारी फाइनल हो चुकी है. सुबह आठ बजे से एएन कॉलेज में पाटलिपुत्र व पटना साहिब लोकसभा के मतों की गिनती शुरू होगी. पहला रूझान आने में लगभग एक से डेढ़ घंटे का वक्त लगेगा. वहीं फाइनल परिणाम आने में 12 घंटों से अधिक का समय भी लग सकता है. तैयारियों […]

पटना : मतगणना की तैयारी फाइनल हो चुकी है. सुबह आठ बजे से एएन कॉलेज में पाटलिपुत्र व पटना साहिब लोकसभा के मतों की गिनती शुरू होगी. पहला रूझान आने में लगभग एक से डेढ़ घंटे का वक्त लगेगा. वहीं फाइनल परिणाम आने में 12 घंटों से अधिक का समय भी लग सकता है. तैयारियों को फाइनल करने के लिए बुधवार को जिला निर्वाचन सह जिलाधिकारी कुमार रवि, एएसपी गरिमा मलिक के साथ पूरे दिन एएन कॉलेज में कैंपेन करते रहे. इस दौरान उन्होंने रूझान व परिणाम को लेेकर अपना भी आंकलन दिया.

उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल में प्रवेश को लेेकर दो गेटों से इंट्री होगी. एक गेट से प्रत्याशी व उनके मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे, जबकि दूसरे गेट से प्रशासन, प्रेक्षक व मीडिया सहित अन्य को प्रवेश दिया जायेगा. उन्होेंने बताया कि इवीएम की काउंटिंग के साथ लगभग नौ हजार पोस्टल बैलेट के परिणामों की काउंटिंग भी की जायेगी. जिसे जिला कोषागार से मतगणना स्थल पर लाया गया है. प्रशासन का आंकलन है कि फाइनल परिणाम आने में रात नौ से दस बज जायेंगे.
सुरक्षा में 3500 से अधिक पुलिस कर्मी : इवीएम के स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना स्थल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. पूरे एएन कॉलेज को एक अभेद्य किले में बदल दिया गया है. तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के भीतरी घेरे में केंद्रीय पुलिस फोर्स के जवान तैनात हैं. इसके बाद मध्य घेरा बीएमपी के विषेश बटालियन कर रही है और सबसे बाहरी घेरों में जिला पुलिस के जवान तैनात हैं. इसके अलावा दोनों लोकसभा के लिए एक-एक एसपी रैंक के अधिकारियों की तैनाती की गयी है.
वहीं पटना एएसपी भी पूरे मतगणना के सुरक्षा सिस्टम को हैंडल कर रही हैं. किसी भी व्यक्ति को बगैर अनुमति पास के प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार सभी तरह से तीन हजार से 3500 पुलिस जवान व अधिकारियों की तैनाती की गयी है. पुलिस कर्मियों की तैनाती दो पाली में की गयी है.
लगभग 600 कर्मी व दो विस क्षेत्र पर एक केंद्रीय प्रेक्षक
इस बार के मतगणना स्थल पर केंद्रीय प्रेक्षकों की संख्या बढ़ा दी गयी है. उन्होंने बताया कि इस बार एक लोकसभा में एक केंद्रीय प्रेक्षक के बदले हर दो विधानसभा में एक केंद्रीय प्रेक्षक यानी कुल छह प्रेक्षकों की निगरानी में मतगणना की जायेगी. इसके अलावा सभी मतगणना टेबल पर एक माइक्रो प्रेक्षक यानी कुल 180 माइक्राे प्रेक्षक को लगाया गया है. इसके अलावा सभी तरह के कुल 600 के लगभग कर्मी व अधिकारी मतगणना का काम करेंगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पटना साहिब के लिए 1800 व पाटलिपुत्र लोस क्षेत्र के लिए 2200 मतगणना अभिकर्ताओं की व्यवस्था है.
जुलूस और सभा पर रोक
जिलाधिकारी ने बताया कि चुनावी परिणाम के बाद विजय जुलूस या सभा करने पर रोक रहेगी. इसके अलावा किसी को चिढ़ाने या पटाखा फोड़ने पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए पहले से उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है. वहीं जीतने वाले उम्मीदवार को भी निर्देश दे दिया जायेगा. इस तरह की घटनाओं पर रोक व कार्रवाई के लिए संबंधित थानों को निर्देश दे दिये गये हैं. वहीं मतगणना के दौरान किसी तरह कोई घटना नहीं हो, इसको लेकर भी निर्देश दिये गये हैं.
पोस्टल बैलेट की गिनती स्कैनिंग बाद
पटना. जवानों की ओर से लिफाफे में रख कर भेजे गये पोस्टल बैलेट की मतगणना के दौरान क्यूआर स्कैनिंग की जायेगी. जो बैलेट पेपर मान्य होंगे, उन्हें अलग किया जायेगा. एक जैसे क्यूआर कोड वाले या फिर जिन बैलेट पेपर के साथ सक्षम अधिकारी का डिक्लेरेशन नहीं होगा, उन्हें अमान्य माना जायेगा. इनकी गणना के लिए अलग एआरओ व कार्मिक लगाये जायेंगे.
मालूम हो कि अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सेना के जवानों के लिए चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट की अलग व्यवस्था की थी. इनको इटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसफर्ड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के जरिये इ-मेल पर जवानों के बैलेट पेपर भेजे गये. एक बैलेट पेपर के साथ तीन क्यूआर कोड भेजे गये थे, जिससे डुप्लीकेसी न हो. पहला क्यूआर कोड बैलेट पेपर पर था, दूसरा ब्लैंक और तीसरा सेना के जवान होने का घोषणापत्र.
केवल वैध डाक मतों की ही गणना : डाक मतपत्र की गणना प्रारंभ करने के 30 मिनट बाद इवीएम से मतगणना प्रारंभ की जायेगी. पोस्टल बैलेट की गणना इवीएम के वोटों की गिनती के अंतिम चरण के पूर्व पूर्ण नहीं होती है, तो पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के बाद ही इवीएम की अंतिम चरण की गणना की जायेगी.
23 मई की सुबह सात बजकर 59 मिनट तक इटीपीबीएस मतपत्रों को लिया जायेगा. स्कैन कर जांच में सही पाये जाने पर पोस्टल बैलेट पेपर और इटीपीबीएस मतपत्रों की गणना होगी. अगर जीत-हार का अंतर इटीपीबीएस और पोस्टल बैलेट पेपर की संख्या से कम होगा तो स्वत: दोनों मतपत्रों की दोबारा मतगणना करायी जायेगी. इस बार इटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के बाद ही अंतिम इवीएम की गणना करने का प्रावधान है.
कहां कितने वोटर व बूथ, कितने राउंड में होगी काउंटिंग
पटना साहिब लोस क्षेत्र
विधानसभा कुल वोटर बूथ कितने भवन
राउंड में गिनती
बख्तियारपुर 272424 275 20 कॉमन बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर,
दीघा 449655 408 29 एजुकेशन बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर
बांकीपुर 380265 346 25 एजुकेशन बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर
कुम्हरार 423101 372 27 शताब्दी बिल्डिंग प्रथम तल
पटना साहिब 351384 325 24 एजुकेशन बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लोर
फतुहा 264941 281 20 शताब्दी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर
पांच टीमें करेंगी मतगणना
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य व मतगणना के बाद री-सीलिंग आदि कार्यों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. पूरे मतगणना की जिम्मेदारी इनके ऊपर होगी. इसमें पहली टीम संसदीय निर्वाचन क्षेत्रवार सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की होगी.
दूसरी निर्वाची पदाधिकारी की टीम. तीसरी व्रजगृह से मतगणना हॉल तक इवीएम व वीवीपैट लाने व ले जाने की टीम, व्रजगृह की टीम और काउंटिंग के बाद इवीएम व रि-सीलिंग व अन्य कागजात सिंलिंग टीम होगी.
ब्लैक बोर्ड या व्हाइट बाेर्ड पर सूचना
सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी का दायित्व होगा कि प्रत्येक टेबुल से राउंडवार प्राप्त हो रहे मतगणना परिणाम प्ररुप-17 सी भाग-2 को राउंडवार कंपाइलेशन सीट में अंकित करेंगे तथा अभ्यर्थीवार कुल योग तैयार कराना होगा.
तैयार किये गये कंपाइलेशन सीट पर स्वयं सहायक निर्वाची पदाधिकारी का हस्ताक्षर करेंगे. साथ ही राउंडवार टेबुलवार कंपाइलेशन के बाद प्राप्त रिजल्ट सीट को मैनुअल तैयार किये गये सीट से भी अवश्य मिलान कराना होगा. प्रत्येक राउंड के बाद मतगणना की जानकारी अभ्यर्थिवार ब्लैक बोर्ड या व्हाइट बाेर्ड पर दी जाएगी.
जांच के बाद परिसर में प्रवेश, श्वान दस्ता भी रहेगा तैनात
ऐसे लगेगी ड्यूटी
सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक 14 पदाधिकारी, 28 पुलिस पदाधिकारी व 125 पुलिस बल और दोपहर दो बजे से मतगणना समाप्ति तक 32 पदाधिकारी, 64 पुलिस पदाधिकारी व 290 पुलिस बल तैनात रहेंगे.
इसके अलावा एएन कॉलेज परिसर के पूर्वी मुख्य द्वार पर दो तथा पश्चिमी मुख्य द्वार पर एक व सभी मतगणना हॉल सहित कुल नौ डीएफएमडी लगाने की व्यवस्था व उक्त स्थलों पर एचएफएमडी के द्वारा प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की सघन जांच की जायेगी.
थाना गेट पर अलग से चार एचएचएमडी की प्रतिनियुक्ति कुशल एवं प्रशिक्षित पुलिस कर्मी के साथ की गयी है. जांच के बाद किसी को प्रवेश दिया जायेगा. जांच के लिए श्वान दस्ता भी रहेंगे. इसके अलवा बम डिसपोजल पार्टी की तैनाती की गयी है.
तैयारी
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि मतगणना केंद्र पर आवश्यक जीवन रक्षक औषधि एवं एम्बुलेंस के साथ चिकित्सा दल प्रतिनियुक्ति रहेंगे.
मतगणना अभिकर्त्ता के लिए
मतगणना हॉल में मतगणना अभिकर्त्ता को फोन नहीं लाने दिया जायेगा. मतगणना हॉल के अन्दर कोई भी मीडिया, प्रेस को किसी भी परस्थिति में स्टील कैमरा, वीडियो कैमरा ले जाना पूर्णतः वर्जित होगा. मतगणना अभिकर्त्ता सहदेव महतो मार्ग में ही अपने वाहन को चिल्ड्रेन पार्क के आगे सड़क के किनारे पार्क कर वहॉ से पैदल एएन कॉलेज अवस्थित पूर्वी गेट से प्रवेश कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतगणना स्थल पर जायेंगे.
इन बातों पर रहेगी रोक
मतगणना कक्ष के आसपास भीड़ का जमाव नहीं होगा.
मतगणना कक्ष के आसपास शोर-शराबा, नारेबाजी एवं किसी द्वारा लाउड स्पीकर बजाने पर रोक.
सम्पूर्ण मतगणना परिसर के भीतर चाय आदि बनाने के लिए किसी भी रूप में आग नहीं जलाया जायेगा.
संपूर्ण मतगणना परिसर के भीतर धूम्रपान निषेध रहेगा.
मतगणना परिसर के आस-पास धारा 144 दप्रस के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी.
रात में कई सड़क मार्गों पर हो जायेगी बैरिकेडिंग.
मतगणना स्थल पर सुबह पांच बजे से मतगणना सामाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी.
सौ मीटर के दायरे में दो पहिया सहित किसी भी वाहन को आने नहीं दिया जायेगा.
इस दौरान अापातसेवा वाहन मसलन विद्युत, दूध, पानी टैंकर, एंबुलेंस आदि वाहनों को जाने दिया जायेगा.
100 मीटर के दायरे में पांच या उससे अधिक व्यक्ति एक साथ खड़ा नहीं हो
सकते हैं.
किसी भी विजय जुलूस या प्रदर्शन पर रोक रहेगी, सभी घटनाओं को थानाध्यक्ष अपनी स्टेशन डायरी में दर्ज करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें