बेतिया : सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान एवं नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने मीना बाजार सब्जी मंडी में बनने वाले नाले पर कई वर्षों से हुए अतिक्रमण का अवलोकन किया.
इस क्रम में सभापति ने नगर परिषद अमीन मुज़म्मिल को अतिक्रमित जमीन के नापी के आदेश दिया गए. नापी के बाद अतिक्रमण हटाते हुए नाले का निर्माण होगा. सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गयी कि वे नाले को छोड़ कर पीछे हो जायें. अन्यथा उनके अतिक्रमण को हटा दिया जायेगा.