राजकिशोर, कटिहार : लोकसभा चुनाव के तहत कटिहार संसदीय क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होने के बाद से अब तक जीत हार को लेकर कयासों का दौर जारी है. अब तक जीत-हार को लेकर कोई स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आयी है. गांव के चौपाल से लेकर शहर के चौक-चौराहा व सार्वजनिक स्थलों पर बस चुनाव में जीत हार की ही चर्चा है. कभी-कभी तो जीत-हार की चर्चा नोक-झोंक में तब्दील हो जाती है.
Advertisement
शहर से लेकर गांव तक अनुमान, जीतेगा कौन?
राजकिशोर, कटिहार : लोकसभा चुनाव के तहत कटिहार संसदीय क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होने के बाद से अब तक जीत हार को लेकर कयासों का दौर जारी है. अब तक जीत-हार को लेकर कोई स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आयी है. गांव के चौपाल से लेकर शहर के चौक-चौराहा व […]
माना जा रहा है कि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर व एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के बीच ही सीधी टक्कर है. सियासी जानकारों की मानें तो दोनों प्रमुख उम्मीदवारों को वोट मिले हैं. जीत-हार का अंतर काफी कम हो सकता है. जबकि के दोनों गठबंधन के प्रमुख नेताओं ने भी अपनी अपनी जीत का दावा िकया है.
अनवर के समर्थक माय समीकरण के साथ-साथ निषाद समुदाय के वोट मिलने का दावा कर रहे हैं. जबकि, जदयू प्रत्याशी के समर्थक बहुसंख्यक समाज के वोट के आधार पर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
शहर के शहीद चौक के समीप स्थित एक चाय दुकान में कुछ लोग आपस में बात कर रहे थे. बातचीत का केंद्र बिंदु जीत-हार पर ही था. सुनील प्रसाद नामक व्यक्ति दूसरे से मुखातिब होकर कह रहे थे कि इस चुनाव में जदयू प्रत्याशी की जीतने की अधिक संभावना है.
सुनील की बात को काटते हुए राजेश मंडल कहते हैं कि अभी कोई भी दावे के साथ जीत की बात नहीं कह सकता. कांग्रेस प्रत्याशी को भी काफी वोट मिले हैं. इसी तरह लोग जीत-हार की चर्चा में मशगूल हैं. समाहरणालय के समीप स्थित नास्ते की दुकान पर भी इसी तरह की चर्चाएं हो रही थीं. बहरहाल दोनों गठबंधन के प्रमुख नेताओं का असर वोटरों पर कितना पड़ा है, इसका पता 23 मई को ही चल सकेगा. इसी दिन अटकलों पर भी विराम लग जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement