प्रतापपुर: प्रखंड मुख्यालय में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में कई गांव के लोग सब्जी व राशन लेने के लिए आते हैं. लेकिन यहां सब्जी के बजाय मांस व शराब की बिक्री अधिक देखी जाती हैं. मांस व शराब का बाजार मुख्य बाजार से एक किमी दूर लगाया जाता हैं. जहां कम उम्र के बच्चे भी शराब पीते देखे जाते हैं.
बाजार में मांस व हजारों लीटर अवैध शराब की खपत होती हैं. यहां सैकड़ों शराबियों को ग्रुपों में बैठ कर शराब पीते हुए देखा जा सकता है, जिसका प्रभाव नाबालिग बच्चे पर भी देखे जा रहे है. जिसके आये दिन दुर्घटना घट रही हैं. शनिवार को शराबी टेंपो चालक की लापरवाही के कारण पांच लोग घायल हो गये थे. शराबी रास्ते से आने वाले महिलाओं को छेड़छाड़ करते हैं. प्रखंड मुख्यालय के लोगों ने थाना प्रभारी से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है.